हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग के फागु में सब्जी मंडी के निर्माण कार्य में तेजी, 15 पंचायतों के बागवानों को मिलेगा फायदा - एपीएमसी के अध्यक्ष नरेश शर्मा

ठियोग के फागु में आठ करोड़ की लागत से बनने वाली सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. एपीएमसी के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने खुद निर्माण स्थल का दौरा कर जायजा लिया. इस मंडी के निर्माण से ठियोग और कुसुम्पटी के अलावा आसपास के क्षेत्रों के किसान बागवानों को अपने गांव के नजदीक ही फसल बेचने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते मंडी कार्य शुरू होने में विलंब हुआ लेकिन अब इस का कार्य युद्धस्तर पर होगा.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 27, 2021, 1:27 PM IST

शिमला:ठियोग के थर्मटी में फल और सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. एपीएमसी चेयरमैन नरेश शर्मा ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य का जायजा भी लिया. इस मंडी की लागत 8 करोड़ रुपए है. जानकारी के अनुसार अगले साल तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके निर्माण से 15 से ज्यादा पंचायतों को लाभ पहुंचेगा.

वीडियो.

15 से ज्यादा पंचायतों के किसानों और बागवानों को फायदा

ठियोग उपमंडल में कुसुम्पटी और ठियोग क्षेत्र की 15 से अधिक पंचायतों के किसानों और बागवानों के लिए फागु के नजदीक थरमटी में आठ करोड़ की लागत से बनने वाली सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. एपीएमसी के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने खुद निर्माण स्थल का दौरा कर जायजा लिया. इस मंडी के निर्माण से ठियोग और कुसुम्पटी के अलावा आसपास के क्षेत्रों के किसान बागवानों को अपने गांव के नजदीक ही फसल बेचने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते मंडी कार्य शुरू होने में विलंब हुआ लेकिन अब इस का कार्य युद्धस्तर पर होगा.

नई मंडियों के निर्माण के साथ-साथ पुरानी मंडियों का विस्तार

नरेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देश पर किन्नौर और शिमला जिले में नई मंडियों के निर्माण के अलावा पुरानी मंडियों का विस्तार भी किया जा रहा है. शिलारू में विश्व बैंक की योजना के तहत 20 करोड़ से मंडी का कार्य जारी है. इसके अलावा पराला मंडी में 60 करोड़ की लागत से सीए स्टोर और एचपीएमसी के तहत 100 करोड़ की लागत से प्रोसेसिंग प्लांट का कार्य शुरू हो रहा है. जरोल में चेरी का प्रोसेसिंग प्लांट लग रहा है जबकि पराला की मंडी के विस्तार पर 10 करोड़ खर्च हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:CM जयराम ने बार-बार मंडी आकर नगर निगम को बना दिया बड़ा चुनाव: आश्रय शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details