शिमला: आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ 14 दिसंबर को कांग्रेस दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली का आयोजन कर रही है. इस रैली में हिमाचल से एक हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर समेत कार्यकर्ता आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
दिल्ली हिमाचल भवन में शनिवार सुबह 8 बजे सभी कार्यकर्ता इकट्ठे होंगे, जहां से हिमाचली परिधान और वाद्य यंत्रों के साथ नाटी डालते हुए रैली स्थल तक पदयात्रा करेंगे. इस रैली में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल और सह प्रभारी गुरकीरत सिंह भी शामिल होंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आर्थिक मंदी बेरोजगारी को लेकर दिल्ली में कांग्रेस महारैली का आयोजन कर रही है. इसमें प्रदेश से एक हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. हालांकि प्रदेश में बर्फबारी के चलते कई जिलों में सड़कें अवरुद्ध है. इसके बावजूद प्रदेश से काफी तादाद में कार्यकर्ता दिल्ली पहुचेंगे. यहां हिमाचल भवन में सुबह आठ बजे कार्यकर्ता एकत्रित होंगे.
कुलदीप राठौर ने कहा कि वहां सभी के लिए खाने का प्रबंध किया गया है हिमाचल भवन से हिमाचली परिधान और वाद्य यत्रों के साथ पदयात्रा रामलीला मैदान तक निकाली जाएगी. बता दें कि देश मे गिरती अर्थव्यवस्था, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ रामलीला मैदान में कांग्रेस शनिवार को महा रैली का आयोजन कर रही है.
ये भी पढ़ें:SPECIAL: ज्ञान का एक ऐसा मंदिर जहां बिना जूतों के मिलता है प्रवेश, जमीन पर बैठकर अध्ययन करते हैं छात्र