शिमलाः जिला परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस में चली खींचतान पर विराम लगाने के लिए कांग्रेस ने बीच का रास्ता निकाला और अध्यक्ष पद पर चन्द्र प्रभा नेगी और उपाध्यय पद पर सुरेंद्र रेटका की ताजपोशी तो की लेकिन इन्हें केवल ढाई साल के लिए ही कमान सौंपी गई है.
गुटबाजी को खत्म करने के लिए ढाई साल के लिए बनाए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
कांग्रेस ने तालमेल बनाने के लिए ओर गुटबाजी को खत्म करने के लिए ढाई साल के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद दूसरे सदस्यों की ताजपोशी की जाएगी. बीती रात वीरभद्र सिंह के साथ हुई बैठक में आपसी तालमेल बनाने के लिए ओर सदस्यों को एकजुट रखने के लिए ये रास्ता निकाला गया है.
शिमला ग्रामीण के कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा
शिमला ग्रामीण के कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत ने कहा कि शिमला जिला परिषद में कांग्रेस ने अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाया है और अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ढाई साल के लिए बनाए गए हैं. इसके बाद कांग्रेस अन्य सदस्यों को मौका देगी और उन्हें उनमें से ही एक को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाया जाएगा.
बता दें शिमला जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर खींचतान चली हुई थी ओर सहमति नही बन पा रही थी. कांग्रेस नेताओं को वीरभद्र सिंह के दरबार पहुंचना पड़ा. जहां सभी सदस्यों की आपसी सहमति बनाई गई है और ढाई साल के लिए अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया और इससे कांग्रेस समर्थित सदस्यों को एकजुट करने में कांग्रेस कामयाब रही और दोनों पदों पर अपने उम्मीदवारों की ताजपोशी की.
ये भी पढ़ें:चमोली हादसा: रामपुर के लापता युवकों को ढूंढने की मांग, डीसी शिमला को सौंपा ज्ञापन