हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के इशारे पर बयानबाजी करने वालों पर एक्शन लेगी कांग्रेस, शक के दायरे में करीब डेढ़ दर्जन नेता - kuldeep rathore

लोकसभा चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर अपने ही नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस अब कार्रवाई करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आशंका जताई है कि कुछ नेता व कार्यकर्ता बीजेपी के इशारे पर बयानबाजी कर रहे हैं. राठौर ने कहा कि जांच कमेटी ने तथ्यों के साथ उन्हें रिपोर्ट सौंप दी है और इसके अध्ययन के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

कुलदीप सिंह राठौर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.

By

Published : Jun 18, 2019, 2:55 AM IST

शिमला: लोसकभा चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कुछ पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बयानबाजी पर कांग्रेस अब कार्रवाई करेगी. जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर को सौंप दी है.

बता दें कि इस रिपोर्ट में डेढ़ दर्जन के करीब नेता ऐसे हैं, जिन्होंने अपने ही नेताओं के खिलाफ बयानबाजी की है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आशंका भी जताई है कि कुछ नेता व कार्यकर्ता बीजेपी के इशारे पर बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:नेपाली बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले पर बोले CM जयराम, बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

कुलदीप राठौर ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसको लेकर पहले ही सभी नेताओं कार्यकर्ताओं को आगाह कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता और पधाधिकारी बयानबाजी करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. कमेटी ने तथ्यों के साथ 90 पेजों की रिपोर्ट सौंपी है और इसका अध्ययन करने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. राठौर ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार लिस्ट में पार्टी का कोई बड़ा पधाधिकारी शामिल नहीं है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details