हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सदन में हंगामे के बाद विपक्ष ने वॉकआउट किया, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को कोविड का बहाना बनाकर एसपी ऑफिस में बंद करने पर कांग्रेस भड़क गई है. विपक्ष ने सरकार पर राजनीतिक द्वेष से विधायक को कोरोना का बहाना बनाकर बंद करने विधायकों के अधिकारों के हनन के आरोप लगाए. कांग्रेस ने एसपी कुल्लू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Sep 14, 2020, 5:56 PM IST

शिमला:कुल्लू कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को कोविड का बहाना बनाकर एसपी ऑफिस में बंद करने पर कांग्रेस भड़क गई है. मानसून सत्र के छठे दिन कांग्रेस ने सदन में हंगामा किया और उसके बाद सदन से वॉकआउट दर्ज कर दिया. कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विपक्ष ने सरकार पर राजनीतिक द्वेष से विधायक को कोरोना का बहाना बनाकर बंद करने विधायकों के अधिकारों के हनन के आरोप लगाए. कांग्रेस नेने एसपी कुल्लू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एक पुलिस जिला अधिकारी के पास किसी भी कार्यालय को बंद करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कदम जान-बूझकर सरकार के संरक्षण के तहत उठाया गया है. उन्होंने कहा किसी भी राज्य में में चुने हुए प्रतिनिधि के खिलाफ सरकार और कुल्लू पुलिस का यह रवैया ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि यह विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है, जिसे कांग्रेस स्वीकार नहीं करेगी.

वीडियो रिपोर्ट.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कंगना रनौत के विरोध के मामले में जान-बूझकर कांग्रेस के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि होटल में हुड़दंग मचाने वाले लोगों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. साथ ही कोविड का बहाना बनाकर कुल्लू के जिला पुलिस अधिकारी ने बिना मजिस्ट्रेट के आदेश के कार्यालय को सील किया है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए. मुकेश ने कहा कि सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. आए दिन प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे है और प्रदेश मेंकोरोना से मौतें हो रही है.

पढ़ें:विशाल नैहरिया ने सदन में उठाया योल कैंट में टैक्स बढ़ाने का मामला, क्षेत्र में पंचायत चुनाव की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details