शिमला:कुल्लू कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को कोविड का बहाना बनाकर एसपी ऑफिस में बंद करने पर कांग्रेस भड़क गई है. मानसून सत्र के छठे दिन कांग्रेस ने सदन में हंगामा किया और उसके बाद सदन से वॉकआउट दर्ज कर दिया. कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विपक्ष ने सरकार पर राजनीतिक द्वेष से विधायक को कोरोना का बहाना बनाकर बंद करने विधायकों के अधिकारों के हनन के आरोप लगाए. कांग्रेस नेने एसपी कुल्लू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एक पुलिस जिला अधिकारी के पास किसी भी कार्यालय को बंद करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कदम जान-बूझकर सरकार के संरक्षण के तहत उठाया गया है. उन्होंने कहा किसी भी राज्य में में चुने हुए प्रतिनिधि के खिलाफ सरकार और कुल्लू पुलिस का यह रवैया ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि यह विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है, जिसे कांग्रेस स्वीकार नहीं करेगी.