शिमला: प्रदेशभर में चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है. कांगड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल सोमवार अपना नामांकन पत्र दाखइल करेंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
जानकारी के अनुसार इस दौरान हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल, आनंद शर्मा, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का आला नेतृत्व भी मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ दाड़ी का धुम्मू शाह मैदान में जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोदी और जयराम सरकार पर निशाना साधेंगे.