हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार में जुटे कांग्रेस प्रत्याशी, 29 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे पवन काजल - shimla

चुनाव प्रचार में जुटे कांग्रेस प्रत्याशी. 29 अप्रैल को कांगड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 28, 2019, 8:34 PM IST

शिमला: प्रदेशभर में चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है. कांगड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल सोमवार अपना नामांकन पत्र दाखइल करेंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

जानकारी के अनुसार इस दौरान हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल, आनंद शर्मा, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का आला नेतृत्व भी मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ दाड़ी का धुम्मू शाह मैदान में जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोदी और जयराम सरकार पर निशाना साधेंगे.

डिजाइन फोटो

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार रामलाल ठाकुर सोमवार को अपने गृह जिला बिलासपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान जनसभाओं का भी आयोजन किया जाएगा.

शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार धनीराम शाण्डिल जुब्बल कोटखाई में सोमवार को दौरे पर रहेंगे, जहां गुम्मा सहित कई क्षेत्रो में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा सोमवार को कुल्लू के आनी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान विधायक विक्रमादित्य सिंह उनके साथ उपस्थित रहेंगे और जगह-जगह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details