शिमला: धर्मशाला में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी द्वारा हिमाचल के लिए कोई भी विशेष पैकेज की घोषणा न करने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. इस घटना को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने हिमाचल की अनदेखी करना करार दिया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश की जनता को धर्मशाला में पीएम मोदी द्वारा हिमाचल के लिए ओद्योगिक पैकज देने या कोई विशेष आर्थिक पैकेज देने की उम्मीद थी,लेकिन उन्होंने हिमाचल के लिए कोई भी घोषणा नहीं की. जिससे प्रदेश की जनता निराश है. जबकि पीएम मोदी कही भी जाते हैं तो उस राज्य के लिए कुछ न कुछ आर्थिक प्रोत्साहन देते हैं.