हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने अपना शहर अपना दायित्व कार्यक्रम किया शुरू, कुलदीप राठौर ने बांटे मास्क-सैनिटाइजर - Himachal latest news

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल कांग्रेस ने अपना शहर अपना दायित्व कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत शिमला के लोअर बाजार की जामा मस्जिद में रह रहे लोगों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर एन 95 मास्क, सैनिटाइजर ओर स्ट्रीमर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा वितरित किए गए, साथ ही शिव मंदिर जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया गया ओर लोगो से कोविड नियमों का पालन करने की अपील भी की गई.

Congress started apna saher apna dayitav program in shimla
Congress started apna saher apna dayitav program in shimla

By

Published : May 30, 2021, 4:50 PM IST

शिमलाःकोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल कांग्रेस ने अपना शहर अपना दायित्व कार्यक्रम शुरू किया है और इसके तहत प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा लोगों को मास्क सैनिटाइजर वितरित किए जा रहे हैं. रविवार को शिमला के लोअर बाजार की जामा मस्जिद में रह रहे लोगों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर एन 95 मास्क, सैनिटाइजर ओर स्ट्रीमर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा वितरित किए गए, साथ ही शिव मंदिर जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया गया ओर लोगो से कोविड नियमों का पालन करने की अपील भी की गई.

लोगों को चुनौतियों से मिलजुलकर होगा लड़ना

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को कोरोना काल में लोगों की मदद करने पर आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश के सभी लोगों को इन चुनौतियों से मिलजुलकर लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर में भी कांग्रेस ने लोगों को पूरी मदद की थी और दूसरी लहर में भी उसी ढंग से मदद कर रही है और इस बार अपना शहर अपना दायित्व कार्यक्रम कांग्रेस ने शुरू किया है और इसके तहत लोगों को सैनिटाइजर देने के साथ ही शहर को सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा राजीव भवन में कोरोना वायरस की स्थापना की गई है जहां से कोई भी कोरोना से प्रभावित व्यक्ति है परिवार मदद की गुहार लगाते हैं तो उन्हें तुरंत मदद दी जा रही है.

वीडियो..

वैक्सीन की कमी के चलते बढ़ता कोरोना का प्रकोप

राठौर ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वह केवल राजनीति कर रही है उनके नेता इस आपदा में भी अवसरों का पूरा लाभ ले रहे हैं. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं अस्त-व्यस्त होकर रह गई है अस्पतालों में ऑक्सीजन तक नहीं मिल रही है वैक्सीन की भारी कमी के चलते इसके संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कनाडा के एक स्कूल में मिले 200 से ज्यादा बच्चाें के शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details