शिमलाःकोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल कांग्रेस ने अपना शहर अपना दायित्व कार्यक्रम शुरू किया है और इसके तहत प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा लोगों को मास्क सैनिटाइजर वितरित किए जा रहे हैं. रविवार को शिमला के लोअर बाजार की जामा मस्जिद में रह रहे लोगों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर एन 95 मास्क, सैनिटाइजर ओर स्ट्रीमर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा वितरित किए गए, साथ ही शिव मंदिर जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया गया ओर लोगो से कोविड नियमों का पालन करने की अपील भी की गई.
लोगों को चुनौतियों से मिलजुलकर होगा लड़ना
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को कोरोना काल में लोगों की मदद करने पर आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश के सभी लोगों को इन चुनौतियों से मिलजुलकर लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर में भी कांग्रेस ने लोगों को पूरी मदद की थी और दूसरी लहर में भी उसी ढंग से मदद कर रही है और इस बार अपना शहर अपना दायित्व कार्यक्रम कांग्रेस ने शुरू किया है और इसके तहत लोगों को सैनिटाइजर देने के साथ ही शहर को सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा राजीव भवन में कोरोना वायरस की स्थापना की गई है जहां से कोई भी कोरोना से प्रभावित व्यक्ति है परिवार मदद की गुहार लगाते हैं तो उन्हें तुरंत मदद दी जा रही है.