शिमला: धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इस आयोजन को फिजूलखर्ची करार दिया है और इस मीट में पीएम मोदी के शामिल होने पर सवाल खड़े कर किए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट में आने वाले निवेशकों के लिए चार्टर्ड प्लेन, लग्जरी गाड़ियां और होटल बुक किए गए हैं जबकि निवेशकों को अपने खर्चे पर आना चाहिए, लेकिन उनका खर्च सरकार उठा रही है.
एक तरफ सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है और दूसरी तरफ सरकारी धन को मौजमस्ती पर खर्च किया जा रहा है. इस मीट में पीएम मोदी के शामिल होने पर कुलदीप राठौर ने सवाल उठाते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स मीट में निवेशकों और सरकार के बीच बैठक होनी है. ऐसे में पीएम मोदी का इसमें क्या काम है और जब पीएम मोदी आ ही रहे हैं, तो राज्य सरकार को विशेष पैकज और बेल आउट पैकज देने की मांग करें. जिससे उन उद्योगों को रोका जा सके, जो यहां से पलायन कर रहे हैं.