शिमला:हिमाचल में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. धारा 144 के बीच कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर शिमला शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत छाजटा सुबह 11 बजे रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए और सरकार से प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाने की मांग की है.
कोरोना से निपटने में नाकाम सरकार
कांग्रेस ने सरकार पर कोरोना से निपटने में नाकाम होने के आरोप लगाए. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस को मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ रहा है. प्रदेश में हालात बेकाबू हो रहे हैं. अब कोरोना गांव तक पहुंच गया है और सरकार इससे निपटने में बिल्कुल नाकाम साबित हो रही है. राठौर ने कहा कि प्रदेश में लोगों की टेस्टिंग नहीं हो रही है और जो टेस्ट हो रहे हैं, उनकी रिपोर्ट भी एक हफ्ते के बाद आ रही है. ऐसे में यदि किसी को कोरोना है तो वह खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे संक्रमण भी बढ़ रहा है. इसके अलावा प्रदेश में टीकाकरण भी धीमी गति से चल रहा है.