शिमला: लोकसभा चुनाव में बूथ को मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी जुट गई है. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए कांग्रेस ने अपने फौज उतार दी है.बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के बाद40 संयोजकों कोविभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जिम्मेवारी सौंपी गई है, जिसके निर्देश प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी किए गए हैं, जिसमें 30 मार्च तक प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए कहा गया है.
पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर की तरफ से सभी जिला व ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश हैं कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर पूरा सहयोग दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का ये कार्यक्रम पार्टी की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की भी नजर रहेगी और अच्छा प्रर्दशन करने वाले संयोजक को माननीयसचिन राव जी स्वयं सम्मानित करेंगे.
विभिन्न विधानसभा वार संयोजकों की जिम्मेवारी इस प्रकार से है
जिला चम्बा के विधानसभा क्षेत्र चुराह, भरमौर, चम्बा व डलहौजी के लिए ललित भूषणव रमेश शर्मा, भटियात विधानसभा क्षेत्र के लिये विजय कंवर व कर्ण पठानिया को जिम्मेवारी दी गई है. जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र नूरपुर, इन्दौरा, फतेपुर व ज्वाली के लिए बासू सोनी और रविन्द्र, देहरा के लिए दीपक गुलेरिया और आर. केअग्रवाल, जस्वां प्ररागपुर के लिएदीपक गुलेरिया और पुनीत मलही, ज्वालामुखी के लिए पुनीत मलही और आर के अग्रवाल, जयसिंहपुर के लिए सादिक खान और राजेश शर्मा राजा, सुलाह व नगरोटा बगवां के लिए पुनीत मलही और आर के अग्रवाल, कांगड़ा, शाहपुर व धर्मशाला के लिए विजय कंवर और कर्ण पठानिया, पालमपुर व बैजनाथ के लिए सादिक खानऔर राजेश शर्मा राजा को जिम्मेवारी दी गई है.
जिला लाहौल स्पिती विधानसभा क्षेत्र व जिला कुल्लू के विधानसभा क्षेत्र मनाली व कुल्लू के लिए हरीचन्द शर्मा और देवेन्द्र नेगी, बंजार के लिए तेजा ठाकुर और केशव नायक, आनी के लिए तेजा ठाकुर और देवेन्द्र नेगी को जिम्मेवारी दी गई है.मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र करसोग के लिए देवेन्द्र कंवर और आकाश शर्मा, सुन्दरनगर के लिए देवेन्द्र कंवर और विरेन्द्र सूद, नाचन के लिए तेजा ठाकुर और राजेन्द्र चौहान, सिराज के लिए धर्मेन्द्र और राकेश धरवाल, द्रगं के लिए अल्कन्दा हाण्डा और आकाश शर्मा, जोगिन्द्रनगर के लिए धर्मेन्द्रऔर केशव नायक, धर्मपुर के लिए राकेश धरवाल और राजेन्द्र सिंह चैहान, मण्डी के लिए अल्कन्दा हाण्डा और आकाश शर्मा, बल्ह के लिए सुमीर शर्मा और सुशील, सरकाघाट के लिए राजेन्द्र सिंह चैहान को जिम्मेवारी दी गई है.