शिमला: हिमाचल में आगामी एक सप्ताह तक कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर पौधारोपण करेगी. गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शिमला के कलिस्टन में पौधा लगा कर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया.
कांग्रेस ने शिमला से शुरू किया पौधरोपण कार्यक्रम, 16 जुलाई तक चलेगा अभियान - ग्लोबल वॉर्मिंग
हिमाचल में आगामी एक सप्ताह तक कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर पौधारोपण करेगी. गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शिमला के कलिस्टन में पेड़ लगा कर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया. शिमला शहरी कांग्रेस ने कलिस्टन में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत देवदार ओर अखरोट सहित अन्य किस्म के पौधे रोपे.
शिमला शहरी कांग्रेस ने कलिस्टन में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत देवदार और अखरोट सहित अन्य किस्म के पौधे रोपे. वहीं, ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस एक सप्ताह में लाखों पौधे लगाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक दल होने के साथ ही सामाजिक दायित्व भी निभा रहा है. इसके तहत प्रदेश भर में कांग्रेस पौधरोपण अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत 16 जुलाई तक ब्लॉक स्तर पर पौधा रोपण किया जा रहा है. इस अभियान के तहत कार्यकर्ता खाली जमीन पर पौधे लगाएंगे, जिससे प्रदेश हरा भरा रहे.
कुलदीप राठौर ने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग का असर पर्यावरण पर देखने को मिल रहा है. इससे बचने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए. प्रदेश को हरा-भरा रखने के लिए कांग्रेस ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया है और कार्यकर्ता ब्लॉक स्तर पर पौधे लगाएंगे. ये अभियान प्रदेश में 16 जुलाई तक चलेगा. बता दें कि प्रदेश में बरसात के मौसम में पेड़ लगाए जाते हैं. वन विभाग हर साल लाखों की गिनती में पेड़ लगाता है और लोगों से भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया जाता है. वहीं, कांग्रेस भी इस बार इस अभियान में शामिल हो गई है.
- पढ़ें: टुटू के बंगाला कॉलोनी में कई ढारें हुए ध्वस्त, 12 परिवार हुए बेघर