शिमलाः नगर निगम चुनाव परिणाम के बाद अब महापौर और उप महापौर बनाने के लिए दोनों दलों में जोड़तोड़ शुरू हो गया है. वहीं, कांग्रेस कमेटी ने इसके लिए नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को धर्मशाला नगर निगम के महापौर बनाने के लिए विशेष प्रतिनिधि बनाया है, जबकि आशा कुमारी को पालमपुर नगर निगम के महापौर और उप महापौर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पालमपुर में कांग्रेस का महापौर बनाना तय
पालमपुर में कांग्रेस का महापौर बनाना तय है. जबकि धर्मशाला में कांग्रेस के कम ही पाषर्द जीते हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की ओर से इसको लेकर पत्र जारी किया गया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा को सोलन और धर्मशाला नगर निगम के महापौर और उप महापौर बनाने के लिए समन्वयक बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने बीते रोज ही मौजूदा पर्यवेक्षकों को महापौर और उप महापौर बनाने का जिम्मा सौंपा था. इन्हें निर्देश गए दिए थे कि वह सही उम्मीदवार का चयन कर हाईकमान के पास नामों की सिफारिश करेंगे