शिमला:हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश सरकार से लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने सरकार को कोरोना से निपटने में पूरी तरह नाकाम करार दिया है.
सरकार की कथनी और करनी में काफी अंतर
सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में हर रोज कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए सरकार को तहसील स्तर पर हेल्पलाइन शुरू करनी चाहिए, ताकि गंभीर स्थिति में लोग वहां पर आसानी से संपर्क कर सकें. उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में सरकार को सीमित लॉकडाउन लगाना चाहिए और लोगों को भी 30 दिन तक खुद को घरों में ही बंद रखना चाहिए.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार स्पष्ट करे कि कोरोना की पीक से निपटने के लिए सरकार कितनी तैयार है. प्रदेश में सिलेंडर और ऑक्सीजन की क्या स्थिति है. सुक्खू ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में काफी अंतर है.