शिमला:राजधानी शिमला में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में आईजीएमसी अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में एम्बुलेंस की भारी कमी देखने को मिल रही है. लोगों को अस्पताल में एम्बुलेंस नहीं मिल रही है इसको देखते हुए शिमला कसुम्पटी कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और आईजीएमसी की लोक कल्याण समिति को एक एम्बुलेंस ओर एक शव वाहन भेंट किया है.
एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है और लोगों को इनकी सुविधा 24 घंटे मिलेगी. इन एम्बुलेंस की देख रेख लोक कल्याण समिति ही करेगी. शिमला कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा आईजीएमसी अस्पताल और रिपन के अस्पताल में एम्बुलेंस और डेड बॉडी वैन की काफी कमी है.
शवों को ले जाने के लिए गाड़ियां नहीं मिल रही
आईजीएमसी में हर रोज 12 से 15 यहां पर मौतें हो रही हैं और शवों को यहां से ले जाने के लिए गाड़ियां नहीं मिल रही हैं. इसके अलावा एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक तक टेस्ट करवाने के लिए मरीजों को ले जाना पड़ता है और यहां पर लोगों को एम्बुलेंस समय पर नहीं मिलती.
लोगों को निशुल्क सेवा दी जाएगी
मरीजों को 3 घंटे का इंतजार करना पड़ता है. जिसको देखते हुए न्यू शिमला मां माता यूनियन के पास एम्बुलेंस थी और और एक डेड बॉडी वैन तैयार करवाई गई. जिसे आज लोक कल्याण समिति को दी गई है. विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि लोगों को निशुल्क सेवा दी जाएगी. वहीं, अनिरुद्ध सिंह ने रेड क्रॉस की एम्बुलेंस को लेकर सवाल उठाए और कहा कि रेड क्रॉस की एम्बुलेंस कबाड़ के रूप में खड़ी है और ड्राइवर बैठे हैं. सरकार उन्हें ठीक नहीं करवा रही है और लोगों को एम्बुलेंस न मिलने से परेशान होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-अब एक दिन में केवल 50 लोगों को ही मिलेगा राशन, लोगों को मिली 3 घंटे की छूट