हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा के साथ भेदभाव कर रही है जयराम सरकार, सिर्फ खास लोगों का हो रहा विकास: सुधीर शर्मा - जयराम सरकार

पूर्व कांग्रेस मंत्री सुधीर शर्मा ने जयराम सरकार पर कांगड़ा जिला से भेदभाव के आरोप लगाए हैं. सुधीर शर्मा ने इस भेदभाव की वजह कांगड़ा में भाजपा की बीच की कलह को ठहराया है. इसके साथ ही सुधीर शर्मा ने जयराम सरकार को स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले पर आड़े हाथों लिया है.

congress leader sudhir sharma
पूर्व कांग्रेस मंत्री सुधीर शर्मा

By

Published : Jun 20, 2020, 7:02 PM IST

शिमला: पूर्व कांग्रेस मंत्री व AIC सचिव सुधीर शर्मा ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर कांगड़ा जिला में विकास कार्यों को लेकर सरकार पर भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए हैं. सुधीर शर्मा ने कहा कि ढीली प्रशासनिक पकड़ के चलते प्रदेश आगे जाने के बजाए पीछे चला गया है और ऐसी ही स्थितिरही तो आने वाली सरकारों का काम करना मुश्किल हो जाएगा.

वीडियो

सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और विकास कार्यों पर प्रदेश में पूर्ण विराम लग चुका है. कांगड़ा में जो कार्य कांग्रेस सरकार में शुरू किए गए थे, उन पर इस सरकार में कोई काम नहीं हो रहा है. इस सरकार में केवल सरकार के लोगों का ही विकास हो रहा है. आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा.

सुधीर शर्मा ने कहा कि गग्गल एयरपोर्ट, केंद्रीय विश्वविद्यालय, मिड डे हिमालय प्रोजेक्ट शिफ्ट किया गया और एडीबी ने फंडिंग पर रोक लगा दी है. सरकार इसका पैसा तक खर्च नहीं कर पाई. कांगड़ा में बीजेपी में अंतर्कलह सामने आ रही है. कांगड़ा सबसे बड़ा जिला है, लेकिन एक ही मंत्री है, जिससे विकास के काम जो होने चाहिए वह भी नहीं हो रहे हैं.

AIC सचीव ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. सरकार इस महामारी में व्यवस्थाओं को नहीं संभाल पाई है. सरकार कैबिनेट में जो फैसले लेती है और डीसी पर थोप दिया जाता है और डीसी एसडीएम पर छोड़ देते हैं. सरकार कोरोना पॉजिटिव मरीजों को खाना तक नहीं खिला पाए हैं.

वहीं, सुधीर शर्मा ने स्वास्थय विभाग में कथीत घोटाले को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि कोविड फंड में लोगों के दान दिए हुए पैसे से भी भ्रष्टाचार हुआ है और बीजेपी के अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है.

पढ़ें:मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर सीएम ने नहीं खोले 'पत्ते', 3 सीटों पर हैं कई माननीयों की नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details