हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

...तो इसलिए मीडिया से भागते हैं मणिशंकर अय्यर, बोले- मैं उल्लू हूं पर इतना बड़ा उल्लू नहीं

मणिशंकर अय्यर का कहना है कि जो लोग उन्हें पसंद नहीं करते वे उन्हें बदनाम करने में लगे हुए हैं और उन्हें पक्ष रखने का मौका तक नहीं दिया गया.

मणिशंकर अय्यर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

By

Published : May 14, 2019, 8:26 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला पहुंचे कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मीडिया के एक सेक्शन ने हमेशा उनके साथ अन्याय किया है और उन्हें विलेन बनाकर पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि मीडिया के हाथ में आज केवल कैमरा ही नहीं बल्कि कैंची भी है इसलिए वो हमेशा मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं.

मणिशंकर अय्यर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

मणिशंकर ने कहा कि मीडिया के एक-सेक्शन ने हमेशा उनके साथ अन्याय किया है और यही वजह है कि उनकी छवि को खराब कर पेश किया गया है. अय्यर ने कहा कि जो उन्होंने कहा ही नहीं वो दिखाया गया और अपने आप से ही मेरे बयानो में बातें जोड़ी गई और गलत साबित करने का प्रयास किया गया.

पढ़ें- सतपाल सत्ती का कांग्रेस पर तंज, कहा- घोटालों के विश्व रिकॉर्ड में डूबी थी कांग्रेस

मणिशंकर ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि देश मे एक बार दोबारा नेहरू-गांधी का दौर लौटेगा और उनके साथ देश भी इसी का इंतजार कर रहा है. भाजपा का इस चुनाव में देश के लोग हिसाब बराबर करने वाले हैं और देश मे महागठबंधन के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी.

मणिशंकर अय्यर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि जो लोग उन्हें पसंद नहीं करते वो उन्हें बदनाम करने में लगे हैं और उन्होंने किसी के खिलाफ कोई बात नहीं कही. जबकि उन्हें उनका पक्ष रखने का मौका तक नहीं दिया गया. जब तक वो अपना पक्ष रखते तब तक उन्हें कांग्रेस से बाहर कर दिया गया.

पढ़ें- इस दिन तक नहीं मिलेगी बारिश और ओलावृष्टि से राहत, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details