शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के निधन की खबर मिलते ही प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोग होली लॉज (Holly Lodge Shimla) अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला (Congress incharge Rajeev Shukla) भी करीब 4 बजे होली लॉज पहुंचे और दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
उन्होंने वीरभद्र सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह व उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह से मिलकर दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आज अपना एक राष्ट्रीय स्तर का नेता खो दिया है, जिसकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती है.
राजीव शुक्ला ने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन की खबर सबके लिए दुखद खबर है. उनके स्वास्थ्य को लेकर सभी कामना कर रहे थे, लेकिन आज बहुत दुखद खबर मिली है कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे. वीरभद्र सिंह के निधन से न केवल हिमाचल को क्षति हुई है बल्कि देश की राजनीति को भी क्षति है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) हिमाचल के विकास पुरुष के नाम से जाने जाते थे और उनका इस तरह से जाना अपूरणीय क्षति है. जिसको भरा नहीं जा सकता और ना ही अब कोई दूसरा वीरभद्र सिंह बन सकता है. यह देश और प्रदेश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर को शुक्रवार को शिमला के रिज मैदान (Ridge Ground) पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. इसके अलावा पार्टी कार्यालय में भी शव को ले जाया जाएगा. जहां पर ऑल इंडिया कांग्रेस (All India Congress) की ओर से एक डेलिगेशन श्रद्धांजलि देने शिमला पहुंचेगा. राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (National President Sonia Gandhi) ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की है और वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस की तरफ से यह का डेलिगेशन भी शुक्रवार को शिमला पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें-BREAKING: वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने 9 जुलाई को शिमला आएंगे राहुल गांधी