हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HP Result 2022: BJP की लगभग 21 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, इन 4 जिलों में नहीं खिला कमल - ETV BHARAT

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है. कांग्रेस को जनता ने मैंडेट दिया है. पार्टी ने 40 सीटों पर कब्जा किया है. इस बार बीजेपी की कई सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया तो वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस की सीटों को झटका है. विस्तार से जानें कहां कांग्रेस पड़ी भारी और कहां बीजेपी ने मारी बाजी... (Congress government in Himachal Pradesh)

Congress captured many seats of BJP
Congress captured many seats of BJP

By

Published : Dec 8, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 2:49 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है. इसके पीछे के सबसे बड़े कारणों में ओपीएस और अग्निवीर योजना के साथ ही बीजेपी के बागियों को भी माना जा रहा है, जिसका फायदा कांग्रेस को हुआ और बीजेपी 25 सीटों पर सीमट के रह गई. हालांकि इस बार के परिणाम को देखें तो बीजेपी की कई सीटों पर कांग्रेस ने अपना दबदबा बनाया है. (Congress captured many seats of BJP ) (himachal assembly election result 2022)

कांगड़ा जिले में BJP की 9 सीटों पर कांग्रेस का पंजा: कांगड़ा जिले की 15 सीटों में जिस पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होता है वो पार्टी सरकार बना लेती है. 2017 और 2022 के परिणामों से इसे समझा जा सकता है. इस बार कांग्रेस ने कांगड़ा जिले की 10 सीटों पर कब्जा किया है. जबकि बीजेपी के खाते में 4 सीटें गई हैं और 1 पर निर्दलीय ने कब्जा किया है. कांग्रेस ने जिन सीटों पर कब्जा किया है वो इस प्रकार से हैं.. बैजनाथ (SC) सीट से किशोरी लाल, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, इंदौरा (SC) से मलेंदर राजन, जयसिंहपुर(SC) यादवेंदर गोमा, ज्वालामुखी से संजय रतन, जवाली से चंदेर कुमार, नगरोटा से आरएस बाली, पालमपुर से आशीष बुटैल और शाहपुर से केवल सिंह पठानिया ने जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी के जसवां परागपुर से बिक्रम सिंह, कांगड़ा से पवन कुमार काजल, नूरपुर से रणवीर सिंह और सुलह से विपिन सिंह परमार ने जीत हासिल की है. वहीं आजाद प्रत्याशी के तौर पर देहरा से होशियार सिंह ने जीत हासिल की है. (Kangra Assembly Seat Result 2022)

साल 2017 में कांगड़ा में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 सीटों में से 11 सीटों पर कब्जा जमाया. जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर नहीं हो सका था. उसके खाते में मात्र 3 सीट ही आई. 1 सीट अन्य की झोली में गई. बैजनाथ से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राज, जयसिंहपुर से रविंदर कुमार, ज्वालामुखी से रमेश चंद धवाला, जवाली से अर्जुन सिंह, नगरोटा से अरुण कुमार, शाहपुर से सरवीन चौधरी, जसवां परागपुर से बिक्रम सिंह, नूरपुर से राकेश पठानिया, सुलह से विपिन सिंह परमार, इंदौरा से रीता देवी,धर्मशाला से किशन कपूर ने जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस को तीन सीट मिली. पालमपुर से आशीष बुटैल, कांगड़ा से पवन कुमार काजल और फतेहपुर से सुजान सिंह पठानिया ने जीत हासिल की थी.

कांग्रेस के खाते में गई बीजेपी की भोरंज सीट : हमीरपुर में भी कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला. 5 में से 4 पर कांग्रेस जबकि 1 पर निर्दलीय की जीत हुई. कांग्रेस ने जिन सीटों पर कब्जा किया वे इस प्रकार से हैं. बड़सर से इंदर दत्त लखनपाल, नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुजानपुर से राजेंद्र राणा वहीं निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने हमीरपुर सीट पर कब्जा किया. जबकि भोरंज(SC) सीट पर भी कांग्रेस ने कब्जा किया है. भोरंज सीट पर 2017 में बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी प्रत्याशी कमलेश कुमारी ने इस सीट को अपने नाम किया था ,लेकिन इस बार कांग्रेस ने भोरंज सीट पर कब्जा कर लिया है. इस बार इस सीट से कांग्रेस के सुरेश कुमार ने जीत दर्ज की है.

बिलासपुर की जंग में दो सीटों पर निर्णायक जंग: बिलासपुर जिले की तीन सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट गई. बिलासपुर, झंडुता और श्री नैना देवीजी सीट पर त्रिलोक जम्वाल, जीतराम कटवाल और रणधीर शर्मा ने जीत हासिल की. वहीं घुमारवीं सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धरमाणी ने कब्जा किया. 2017 में श्री नैना देवीजी से कांग्रेस के रामलाल ठाकुर ने जीत दर्ज की थी. घुमारवीं से बीजेपी के राजेदर गर्ग ने जीत दर्ज की थी.

कांग्रेस के हाथ से निकली डलहौजी..बीजेपी ने गंवाई दो सीट : चंबा जिले की पांच में तीन सीटों पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने भरमौर (ST) सीट पर जीत हासिल की, जनक राज जीते. चुराह (SC) से बीजेपी के हंसराज, डलहौजी से डीएस ठाकुर ने जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस की बात करें तो भटियात से कुलदीप सिंह पठानिया, चंबा से नीरज नैय्यर ने जीत हासिल की. 2017 में डलहौजी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी ने जीत हासिल की थी. भटियात से बीजेपी के बिक्रम सिंह जरयाल जीते थे. चंबा से बीजेपी के पवन नैय्यर जीते थे.

बीजेपी नहीं बचा पाई लाहौल स्पीति : लाहौल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने जीत हासिल की है. 2017 में लाहौल स्पीति से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर रामलाल मारकंडा ने जीत दर्ज की थी.

बीजेपी की सीट मनाली पर कांग्रेस की जीत: कुल्लू में बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर रही. दो पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस का कब्जा हुआ. बीजेपी के खाते में आनी (SC) और बंजार सीट गई. लोकेंद्र कुमार और सुरेंदर शौरी ने जीत हासिल की. जबकि कांग्रेस ने कुल्लू और मनाली सीट पर कब्जा किया. सुंदर सिंह और भुवनेश्वर गौड़ ने जीत हासिल की. 2017 में मनाली सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह ठाकुर ने जीत हासिल की थी.

बीजेपी की धर्मपुर तो कांग्रेस की जोगिंदरनगर से हार: मंडी की 10 सीटों में से 9 पर बीजेपी ने कब्जा किया है. बीजेपी की बात करें तो बल्ह (SC) से इंदर सिंह, द्रंग से पूर्ण चंद, जोगिंदरनगर से प्रकाश राणा, करसोग(SC) से दीपराज, मंडी से अनिल शर्मा, नाचन (SC) विनोद कुमार, सरकाघाट से दिलीप ठाकुर, सराज से जयराम ठाकुर, सुंदरनगर से राकेश कुमार ने जीत हासिल की. वहीं धर्मपुर से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रशेखर ने जीत हासिल की है. 2017 में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जोगिंदरनगर सीट पर प्रकाश राणा ने कब्जा किया था. वहीं धर्मपुर सीट पर बीजेपी के महेंद्र सिंह ने जीत हासिल की थी.

कांग्रेस ने बीजेपी से झटकी शिमला सीट : सिरमौर के जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, कसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह, रामपुर (SC) से नंदलाल, रोहड़ू (SC) से मोहन लाल ब्राक्टा, शिमला से हरीश जनारथा, शिमला ग्रामीण के विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की. 2017 में जुब्बल कोटखाई से बीजेपी प्रत्याशी नरेंदर ब्राक्टा ने जीत हासिल की थी. शिमला से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश भारद्वाज जीते थे.

सोलन की इन सीटों पर था बीजेपी का कब्जा : सोलन की पांच सीटों में से चार सीटों अर्की दून कसौली और सोलन पर कांग्रेस ने कब्जा किया है जबकि नालागढ़ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी किशन लाल ठाकुर ने जीत हासिल की. 2017 में दून से बीजेपी प्रत्याशी परमजीत सिंह ने जीत हासिल की थी. कसौली से बीजेपी के राजीव सैजल का कब्जा था.

बीजेपी को चिंतपूर्णी,गगरेट का नुकसान: ऊना की पांच सीटों में से 4 पर कांग्रेस ने कब्जा किया है. चिंतपूर्णी (SC) से सुदर्शन सिंह, गगरेट से चैतन्य शर्मा, हरोली से मुकेश अग्निहोत्री और कुटलैहड़ से देवेंदर कुमार ने जीत हासिल की. 2017 में चिंतपूर्णी से बीजेपी प्रत्याशी बलबीर सिंह की जीत हुई थी. गगरेट से बीजेपी के राकेश ठाकुर और कुटलैहड़ से बीजेपी विरेंदर कंवर जीते थे.

कांग्रेस की ऊना सीट पर बीजेपी का कब्जा: इस बार बीजेपी के सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना सीट को फतह किया है.वहीं 2017 में ऊना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने जीत दर्ज की थी. लेकिन अब इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है.

CPI(ML) के राकेश सिंघा भी नहीं बचा सके अपनी सीट: ठियोग से कुलदीप सिंह राठौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की. 2017 में ठियोग से सीपीआई ( एमएल) से राकेश सिंघा ने जीत दर्ज की थी.

पढ़ें- HP Result 2022: हिमाचल में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार, 40 सीटों पर किया कब्जा

Last Updated : Dec 9, 2022, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details