'हिमाचल: टुडे एंड टूमॉरो' पर मंथन करेंगे विशेषज्ञ, प्रदेश की तरक्की के लिए बनेगा विजन और प्लान - पीटरहॉफ
पीटरहॉफ में दो और तीन मार्च को देश भर के पर्वतीय राज्य किस तरह से पर्यटन, ऊर्जा, शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर सकते हैं, इसको लेकर मंथन किया जाएगा.
शिमला: पीटरहॉफ में दो और तीन मार्च को देश भर के पर्वतीय राज्य किस तरह से पर्यटन, ऊर्जा, शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर सकते हैं, इसको लेकर मंथन किया जाएगा. शिमला में सेंटर ऑफ पॉलिसी रिसर्च एंड गवर्नेंस की ओर से आयोजित की जा रही शिमला कॉनक्लेव में सभी विशेषज्ञ जुटेंगे और पर्वतीय राज्यों की स्थिति को सुदृढ़ करने को लेकर चर्चा करेंगे.
कॉनक्लेव हिली स्टेट्स टुडे एंड टुमारो विषय पर करवाई जा रही है जिसकी जानकारी देते हुए सेंटर ऑफ पॉलिसी रिसर्च एंड गवर्नेंस के निदेशक रामानंद ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सरकार की ओर से जो भी नीतियां बनाई जाती हैं वो प्लेन राज्यों के विकास को देखते हुए बनाई जाती है, लेकिन अब आवश्यकता है कि पर्वतीय राज्यों की विकास से जुड़ी जो आवश्यकताएं है उनके बारे में केंद्र सरकार को अवगत करवाया जाए ताकि पर्वतीय राज्यों के विकास के लिए भी नीतियां बन सकें. इस कॉन्क्लेव के लिए कई विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है.
कॉनक्लेव में जिन मुद्दों पर चर्चा होगी उसमें डेवेलपमेंट ह्यूमन, इकोलॉजी एंड सस्टेनिबिलीटी, एडुक्शन एंड हेल्थ इन हिली स्टेट्स: दी जर्नी सो फार, टेक्नोलॉजी एन्ड हेल्थ इन हिमालयाज: स्कोप एंड ऑपोर्चुनिटीज, इन्फ्रास्ट्रक्चर: एक्सपोरिंग ऑल्टरनेटिव्स, दी इम्पोर्टेंस ऑफ कल्चर एंड हिस्ट्री इन हिमलयाज और टूरिज्म: एक्सपोरिंग दी लेस एक्सप्लोर्ड शामिल हैं.