हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर्स मीट के MOU पर CM जयराम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव के साथ कई अधिकारी मौजूद - हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान हुए एमओयू को लेकर आज सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है.

CM will conduct review meeting on Investors Meet MOU
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jan 15, 2020, 11:41 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 12:07 PM IST

शिमला: प्रदेश की पहली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हुए दो महीने हो गये हैं. धर्मशाला में आयोजित हुए इस मैगा आयोजन में 92 हजार करोड़ रुपये के एमओयू वाले निवेश को धरातल पर उतारना प्रदेश सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. बुधवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान हुए एमओयू को लेकर सचिवालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई है.

बता दें कि इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर रहे हैं. बैठक में मुख्य सचिव अनिल खाची और अन्य अधिकीरयों के साथ एमओयू को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हो सकती है कि अब तक प्रदेश में निवेश को लेकर कितने एमओयू साइन हुए हैं. सीएम जयराम ठाकुर बैठक के दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में बाहरी कंपनियों के निवेशों पर भी चर्चा कर सकते हैं.

गौरतलब है कि धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान निवेश की अपार संभावनाएं गिनाने के बाद सरकार पर शत-प्रतिशत निवेश को धरातल पर उतारने का दबाव बढ़ गया है. वहीं विपक्ष भी सरकार को इस मुद्दे पर घेरने का प्रयास कर सकता है. इस बैठक को बजट सत्र से जोड़कर भी देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 2 महीने बाद रिटायर होने वाला था बिजली विभाग का कर्मचारी, करंट लगने से हुई मौत

Last Updated : Jan 15, 2020, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details