शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के समापन समारोह में शिरकत की. इस दौरान सीएम ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करने के साथ जेएंडके से धारा 370 हटाने के फैसले को भी एतिहासिक बताया.
समापन समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बदले की भावना से काम नहीं कर रही है. हिमाचल के हर क्षेत्र में बराबरा विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का 2 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और कोई यह नहीं कह सकता कि सरकार ने बदले की भावना से काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने छोटे काम करके जनता का दिल जीता है. वह बड़ा नेता नहीं बनना चाहते बल्कि छोटे-छोटे काम करके लोगों की रूह में उतरना चाहते हैं.