हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़ा नेता बनने की इच्छा नहीं...छोटे-छोटे काम कर लोगों के दिल मे उतरना चाहता हूं- सीएम - Chief Minister Jairam Thakur

अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने रामपुर के लोगों का 12000 वोटों से ऐतिहासिक जीत के लिए धन्यवाद किया.

बड़ा नेता बनने की इच्छा नहीं- सीएम

By

Published : Nov 14, 2019, 11:51 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के समापन समारोह में शिरकत की. इस दौरान सीएम ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करने के साथ जेएंडके से धारा 370 हटाने के फैसले को भी एतिहासिक बताया.

समापन समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बदले की भावना से काम नहीं कर रही है. हिमाचल के हर क्षेत्र में बराबरा विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का 2 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और कोई यह नहीं कह सकता कि सरकार ने बदले की भावना से काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने छोटे काम करके जनता का दिल जीता है. वह बड़ा नेता नहीं बनना चाहते बल्कि छोटे-छोटे काम करके लोगों की रूह में उतरना चाहते हैं.

वीडियो

सीएम ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के दौरान पीएम मोदी ने निवेशकों से कहा कि वह हिमाचल में मेहमान बनकर नहीं, बल्कि अपने घर में आए हैं और यहां निवेशक सुरक्षित होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हिमाचल के लिए बड़ी बात है कि पीएम मोदी हिमाचल को अपना घर मानते हैं. उन्होंने कहा आज भी 21 करोड की योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद वह लवी मंच पर आए हैं.

इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नशे के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सभी लोगों को मिलकर काम करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details