शिमलाः लोकसभा चुनाव की हॉट सीट मंडी प्रदेश की सत्ता का केंद्र बनती जा रही है. मंडी लोकसभा सीट की अहमियत को समझे हुए सीएम जयराम ठाकुर दो दिन बाद फिर से मंडी पहुंच गए हैं और कुछ ही देर में अपने विधानसभा क्षेत्र सिराज पहुंचने वाले हैं. जहां जयराम ठाकुर संसदीय क्षेत्र की कार्यशाला को संबोधित करेंगे.
भाजपा ने मंडी सीट पर पूरी ताकत झोंकते हुए अलग-अलग कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया है. मंडी संसदीय क्षेत्र की अहमियत को समझते हुए सीएम खुद कमान संभाले हुए हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की शुरूआत कर चुके हैं. आज बीजेपी संसदीय क्षेत्र के द्रंग, सिराज, जोगिंद्रनगर और बंजार में कार्यशाला आयोजित कर रही है, जिसके माध्यम से कार्यकर्ताओं को मैन-टू-मैन काम करने के आदेश जारी होंगे.