हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दक्षिणी कोरियाई कंपनी की कार पहुंची विधानसभा, विधायकों और मंत्रियों ने की सवारी - दक्षिणी कोरिया की कार

दक्षिणी कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी ने हाल ही में एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी जिसे हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों की सहायता से विधानसभा परिसर में पहुंचाया गया और विधायकों को इसकी राइड करवाई गई.

दक्षिणी कोरियाई कंपनी की कार पहुंची विधानसभा, विधायकों और मंत्रियों ने की सवारी

By

Published : Aug 30, 2019, 9:47 PM IST

शिमला: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और इससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए ऑटो सेक्टर अब ई-व्हीकल सेक्टर में तब्दील हो रहा है. हिमाचल सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए तमाम उपाए कर रही है.

वीडियो

दक्षिणी कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी ने हाल ही में एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी जिसे हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों की सहायता से विधानसभा परिसर में पहुंचाया गया और विधायकों को इसकी राइड करवाई गई.

कंपनी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व अन्य मंत्रियों को इलेक्ट्रिक कार का डेमो दिया. मुख्यमंत्री ने इस प्रदूषण मुक्त कार की विभिन्न बारीकियों व सुरक्षा उपाए की जानकारी ली. वहीं, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह और भाजपा विधायक राकेश पठानीया ने विधानसभा से चौड़ा मैदान तक इस कार में सफर किया.

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग है,इसलिए समय समय पर सरकार अनेकों परियोजनाएं चला रही है. सरकार ने सबसे पहले निगम में इलेक्ट्रिक बसें शामिल की अब निजी गाडियों में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लाना आवश्यक हो गया है.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि एक सप्ताह बाद मुख्यमंत्री भी इलेक्ट्रिक कार में सफर करेंगे. इससे पर्यावरण जागरूकता का संदेश जनता के बीच जाएगा. उन्होंने कहा कि आज के दौर में पर्यावरण बचाना बहुत आवश्यक हो गया है. प्रदेश सरकार आगामी दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पूरा आधारभूत ढांचा तैयार करेंगे और जगह-जगह इन वाहनों के चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: एसडीएम ऊना ने किया स्वां नदी का औचक निरीक्षण, जेसीबी छोड़ भागा खनन माफिया

बता दें कि यह एक प्रदूषण मुक्त कार है. जिसकी बैटरी 6 घंटे में चार्ज हो जाएगी और एक बार चार्जिंग करने के बाद ये कार लगभग 452 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details