शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu) की जल्द ही नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात संभावित है. मुख्यमंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में कुछ फेरबदल हो रहा है. पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का 18 दिसंबर को वापिस हिमाचल लौटने का कार्यक्रम था. अब इसमें फेरबदल होने जा रहा है. सीएम सुखविंदर सिंह अब संभवत: 20 दिसंबर को हिमाचल वापिसी करेंगे. वे नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद ये शिष्टाचार भेंट होगी. (CM Sukhvinder Singh Sukhu will meet PM Modi).
हिमाचल में अब सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह शिमला में कार्यभार संभालने के बाद दिल्ली दौरे पर गए हैं. वहां से वे राजस्थान जाएंगे और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. उसके बाद सीएम सुखविंदर सिंह का 18 दिसंबर को वापिस शिमला आने का कार्यक्रम था. उसमें आंशिक फेरबदल संभावित है. अब वे दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर सकते हैं.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह अब 20 दिसंबर को वापिस आएंगे. वे शिमला में अधिकारियों से बैठकों का दौर करेंगे. इसी बीच, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आयोजन पर भी चर्चा होगी. ऐसा बताया जा रहा है कि 14वीं विधानसभा का पहला सत्र शीतकालीन सत्र के तौर पर धर्मशाला में 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक हो सकता है. यहां प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे. उसके बाद मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है.