हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल लौटने से पहले PM मोदी से मिलेंगे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, निभाएंगे शिष्टाचार - पीएम मोदी से मिलेंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu) की जल्द ही नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात संभावित है. मुख्यमंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में कुछ फेरबदल हो रहा है. पहले CM का 18 दिसंबर को वापिस हिमाचल लौटने का कार्यक्रम था. लेकिन अब सीएम 20 दिसंबर को हिमाचल वापिसी करेंगे. वे नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

हिमाचल लौटने से पहले PM मोदी से मिलेंगे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल लौटने से पहले PM मोदी से मिलेंगे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : Dec 15, 2022, 9:11 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu) की जल्द ही नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात संभावित है. मुख्यमंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में कुछ फेरबदल हो रहा है. पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का 18 दिसंबर को वापिस हिमाचल लौटने का कार्यक्रम था. अब इसमें फेरबदल होने जा रहा है. सीएम सुखविंदर सिंह अब संभवत: 20 दिसंबर को हिमाचल वापिसी करेंगे. वे नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद ये शिष्टाचार भेंट होगी. (CM Sukhvinder Singh Sukhu will meet PM Modi).

हिमाचल में अब सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह शिमला में कार्यभार संभालने के बाद दिल्ली दौरे पर गए हैं. वहां से वे राजस्थान जाएंगे और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. उसके बाद सीएम सुखविंदर सिंह का 18 दिसंबर को वापिस शिमला आने का कार्यक्रम था. उसमें आंशिक फेरबदल संभावित है. अब वे दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर सकते हैं.

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह अब 20 दिसंबर को वापिस आएंगे. वे शिमला में अधिकारियों से बैठकों का दौर करेंगे. इसी बीच, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आयोजन पर भी चर्चा होगी. ऐसा बताया जा रहा है कि 14वीं विधानसभा का पहला सत्र शीतकालीन सत्र के तौर पर धर्मशाला में 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक हो सकता है. यहां प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे. उसके बाद मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है.

सुखविंदर सिंह सरकार के समक्ष हिमाचल में कई चुनौतियां हैं. कांग्रेस ने चुनाव पूर्व वादा किया था कि दस दिन के भीतर ओपीएस बहाल होगी. डिप्टी सीएम भी कह चुके हैं कि यदि कैबिनेट का गठन देरी से होता है तो भी दस दिन के भीतर ओपीएस बहाली का वादा पूरा किया जाएगा. नई सरकार को नए साल में नया मुख्य सचिव भी तलाशना है. इसके अलावा कर्ज में डूबे प्रदेश में चुनावी वादे भी पूरे करने हैं.

वहीं, शिमला लौटने पर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को सीमेंट प्लांट्स में उपजे विवाद पर भी हल निकालना है. फिलहाल, कांग्रेस सरकार के मुखिया सहित विधायकों ने वीरवार को दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात की. उसके बाद भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का कार्यक्रम है. फिर सीएम सुखविंदर सिंह पीएम नरेंद्र मोदी से संभावित मुलाकात करेंगे. उसके बाद शिमला लौटने पर मंत्रिमंडल विस्तार सहित शीतकालीन सत्र पर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल की नई सरकार की पहली चुनौती, रोजी-रोटी और सीमेंट की किल्लत के साथ कई संकट होंगे खड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details