शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारी राज्य की वित्तीय स्थिति से अवगत हैं और बोर्ड को अपने पैरों पर खड़ा होना होगा. सुक्खू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार कर्मचारी संघों के साथ चर्चा करेगी और कहा कि एचपीएसईबी कर्मचारियों का वेतन और पेंशन जारी कर दी गई है. एचपीएसईबी के कर्मचारी अपने वेतन जारी करने में देरी के खिलाफ विरोध रैलियां निकाल रहे थे.
36 साल बाद आयोजित होने वाले तीन दिवसीय 'शांत महायज्ञ' में भाग लेने के लिए रोहड़ू में आए सुक्खू ने 'देव संस्कृति' और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के सरकार के संकल्प को दोहराया और लोगों से संरक्षण में आगे आने का आह्वान किया. और संस्कृति को समृद्ध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समृद्ध संस्कृति और 'देव संस्कृति' हिमाचल प्रदेश की पहचान है और इस विरासत को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने देवता गुडारू जी महाराज के मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्य की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की देव संस्कृति की अपनी अलग पहचान है और लोगों में देवी-देवताओं के प्रति गहरी आस्था है. उन्होंने कहा, "यह महायज्ञ राज्य की प्राचीन संस्कृति का प्रतीक है."