शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात करेंगे. वह कई केंद्रींय नेताओं से भी मिलेंगे. उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी दिल्ली में ही हैं. वह भी दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली गए हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात होगी. यह एक शिष्टाचार की भेंट है.
इस दौरान मुख्यमंत्री हिमाचल के कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा कर सकते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री से शिष्टाचार की भेंट करने जा रहे हैं. हिमाचल की मांगों को लेकर फिर दोबारा से मिलेंगे. लेकिन वह प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के साथ हिमाचल के कई विषयों पर चर्चा कर सकते हैं. हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनने के करीब डेढ़ माह बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रधानमंत्री से मिलेंगे.
मुख्यमंत्री की शपथ लेने के करीब एक सप्ताह बाद प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली गए थे. मुख्यमंत्री का 19 दिसंबर को प्रधानमंत्री से मिलने का कार्यक्रम भी तय हो गया था. लेकिन प्रधानमंत्री से मिलने से पहले मुख्यमंत्री का 18 दिसंबर को कोविड टेस्ट करवाया गया, जिसमें वह पाजीटिव आए थे. करीब एक सप्ताह तक दिल्ली में ही क्वारंटाइन रहने के बाद वह प्रधानमंत्री से बिना मिले ही वापस आ गए थे. ऐसे में अब मुख्यमंत्री फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली गए हैं. मुख्यमंत्री के दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने का कार्यक्रम है.