शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. हिमाचल के मुख्यमंत्री पहली बार प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे हैं. यह एक शिष्टाचार की भेंट होगी और इस दौरान वह उनसे कोई डिमांड नहीं रखेंगे. मुख्यमंत्री का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलने का भी कार्यक्रम है. इस दौरान वह कई केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री हिमाचल के कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री का कहना है कि वह इस दौरान कोई डिमांड हिमाचल की ओर से नहीं रखेंगे.
पार्टी नेताओं से भी मिलेंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे. मुख्यमंत्री हिमाचल में अब तक सरकार के लिए फैसलों और कार्यों के बारे में पार्टी नेताओं को अवगत करवाएंगे. माना जा रहा है कि वह मंत्रिमंडल में तीन अन्य सदस्यों को शामिल करने के अलावा विभिन्न सरकारी बोर्डों और निगमों में तैनातियों को लेकर भी पार्टी नेताओं से चर्चा कर सकते हैं. राज्य के करीब डेढ़ दर्जन बोर्डों और निगमों में चेयरमैन या वाइस चेयरमैन लगाए जाने हैं. इन पदों पर भी पार्टी के कई नेताओं को एडजस्ट किया जाना है. बैठक में वह इन नियुक्तियों पर भी पार्टी नेताओं से मशवरा करेंगे.