हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली के लिए रवाना, पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात - shimla news hindi

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली के लिए निकल गए हैं. मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे. सुखविंदर सिंह सुक्खू की मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से पहली मुलाकात है. (CM Sukhvinder Singh Sukhu on Delhi tour) (CM Sukhu will meet PM Modi) (CM Sukhu on Delhi tour)

CM Sukhu will meet PM Modi
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : Jan 22, 2023, 6:42 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. हिमाचल के मुख्यमंत्री पहली बार प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे हैं. यह एक शिष्टाचार की भेंट होगी और इस दौरान वह उनसे कोई डिमांड नहीं रखेंगे. मुख्यमंत्री का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलने का भी कार्यक्रम है. इस दौरान वह कई केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री हिमाचल के कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री का कहना है कि वह इस दौरान कोई डिमांड हिमाचल की ओर से नहीं रखेंगे.

पार्टी नेताओं से भी मिलेंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे. मुख्यमंत्री हिमाचल में अब तक सरकार के लिए फैसलों और कार्यों के बारे में पार्टी नेताओं को अवगत करवाएंगे. माना जा रहा है कि वह मंत्रिमंडल में तीन अन्य सदस्यों को शामिल करने के अलावा विभिन्न सरकारी बोर्डों और निगमों में तैनातियों को लेकर भी पार्टी नेताओं से चर्चा कर सकते हैं. राज्य के करीब डेढ़ दर्जन बोर्डों और निगमों में चेयरमैन या वाइस चेयरमैन लगाए जाने हैं. इन पदों पर भी पार्टी के कई नेताओं को एडजस्ट किया जाना है. बैठक में वह इन नियुक्तियों पर भी पार्टी नेताओं से मशवरा करेंगे.

कोविड पॉजिटिव आने के कारण पीएम से नहीं मिल पाए थे सीएम: बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रधानमंत्री से नहीं मिल पाए हैं. हालांकि शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली 14 दिसंबर को शिमला से दिल्ली गए थे और 16 दिसंबर राजस्थान के दौसा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद उनका 19 दिसंबर को प्रधानमंत्री से मिलने का कार्यक्रम भी तय हो गया था, लेकिन प्रधानमंत्री से मिलने के लिए 18 दिसंबर को उनका कोविड टेस्ट करवाया गया, जिसमें वह पॉजिटिव निकले. इसके बाद वह एक सप्ताह तक दिल्ली में ही क्वारंटाइन रहे और प्रधानमंत्री से बिना मिले ही वापस आ गए. अब मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली गए हैं.

24 जनवरी को हमीरपुर जाएंगे मुख्यमंत्री: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 24 जनवरी को दिल्ली से ही सीधे हमीरपुर जाएंगे. मुख्यमंत्री शाम के समय हमीरपुर पहुंचेंगे. जहां अगले दिन यानी 25 जनवरी को हिमाचल के पूर्ण राजत्व दिवस पर होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में शिरकत करेंगे. इसी दिन मुख्यमंत्री शाम के समय हमीरपुर से शिमला पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें:जगत सिंह नेगी बोले- पूर्व सरकार ने किया जनजातीय क्षेत्रों के साथ पक्षपात, अब कांग्रेस करेगी विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details