शिमला: राजनीति में संकेतों का बहुत महत्व है. अवसर विशेष पर राजनेता अकसर अपने कार्यकर्ताओं को संकेतों के जरिए ही संदेश देते हैं. भारत जोड़ो यात्रा में श्रीनगर में ऐसा ही एक संदेश हिमाचल कांग्रेस के सबसे प्रमुख चेहरों ने दिया. बर्फ की फिसलन से भरे रास्ते में जब पार्टी की मुखिया प्रतिभा सिंह को चलने में कठिनाई होने लगी तो सीएम सुखविंदर सिंह ने उनका हाथ थाम लिया. प्रतिभा सिंह भी सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुसीबत के समय बढ़े हुए हाथ को पूरी शिद्दत से थामकर आगे बढ़ने लगी. सीएम सुखविंदर सिंह के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर सांझा किया. उसके बाद से ये वीडियो चर्चा में है.
वीडियो के जरिए कार्यकर्ताओं को ये संदेश देने की कोशिश की गई है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की कैमिस्ट्री बहुत अच्छी है. यहां उल्लेखनीय है कि सत्ता संभालने के दौरान कांग्रेस में शीर्ष स्तर पर तल्खियां थीं. प्रतिभा सिंह के समर्थक उन्हें हॉट सीट पर देखना चाहते थे. नारेबाजी के बीच केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सुखविंदर सिंह को ये जिम्मेदारी सौंपी. उसके बाद सीएम सुखविंदर सिंह ने बड़ा दिल दिखाते हुए प्रतिभा सिंह को अपना बॉस बताया था.