शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित अन्य बड़े नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे हैं. अधिवेशन के दूसरे दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संबोधन दिया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में ही अपने 1.36 लाख कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी है. यह कांग्रेस सरकार के चुनावी वायदों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता से किए सभी वादों को पूरा करेगी.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्र के विकास में नेहरू और गांधी परिवार के बहुमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि इस परिवार ने देश की एकता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि यह परिवार सत्ता का बिल्कुल भी भूखा नहीं है. जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था.
पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी ने 18 साल में दिया था मतदान का अधिकार:मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार देकर राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सहभागिता को सुनिश्चित किया. उन्होंने समाज की विकास प्रक्रिया में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की और पंचायती राज संस्थाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और ज्यादा सुदृढ़ किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास देखें तो पूरा इतिहास राष्ट्र के लिए बलिदानों से भरा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की डिवीजन पॉलिटिक्स का जवाब देने के लिए कांग्रेस तैयार है. 2024 में होने वाले लोकसभा के आम चुनाव में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करेंगे.