हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM Sukhu Meets Rahul Gandhi: सीएम सुक्खू ने दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाकात, गोवा और त्रिपुरा जाने का भी कार्यक्रम

सीएम सुखविंदर सिंह आज दिल्ली दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिले. इस दौरान हिमाचल के विकास को लेकर बातचीत की गई. (CM Sukhvinder Singh meet Rahul Gandhi)

सीएम सुखविंदर सिंह की दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात
सीएम सुखविंदर सिंह की दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात

By

Published : Feb 10, 2023, 1:50 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 2:24 PM IST

शिमला:सीएम सुखविंदर सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं जहां उन्होंने शुक्रवार को राहुल गांधी के साथ मुलाकात की है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने राहुल गांधी के साथ सीएम सुक्खू की तस्वीर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. राहुल गांधी के साथ सुखविंदर सुक्खू की ये शिष्टाचार भेंट थी. इस मुलाकात के दौरान सीएम सुक्खू ने राहुल गांधी के साथा प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर बात की.

गौरतलब है कि इससे पहले सीएम सुक्खू राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में तीन बार शामिल हुए थे. दरअसल मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू 7 फरवरी से दिल्ली दौरे पर हैं. जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के साथ पार्टी के आला नेताओं के साथ भी मुलाकात की. 8 फरवरी को मुख्यमंत्री ने दिल्ली के द्वारका में बनने वाले हिमाचल निकेतन की आधारशिला रखी थी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात की.

आरके सिंह से की थी मुलाकात- इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम ने केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री से हिमाचल में 25 वर्ष पहले शुरू की गई ऊर्जा परियोजनाओं में हिस्सेदारी 12 फीसदी से 15 फीसदी करने का आग्रह किया था. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि हिमाचल प्रदेश की जलविद्युत क्षमता के लगभग 12000 मेगावाट का अभी दोहन किया जाना शेष है. हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में जल विद्युत विकास महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके माध्यम से प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से राजस्व सृजन के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होते हैं. इसके अतिरिक्त, प्रदेश में सौर ऊर्जा दोहन की अपार संभावनाएं हैं. मुख्यमंत्री ने ऊर्जा क्षेत्र में निवेश से लेकर विकास से जुड़े अन्य पहलूओं पर भी चर्चा की.

नितिन गडकरी से भी मिले थे सीएम- इससे पहले बुधवार 8 फरवरी को सीएम सुक्खू ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी और प्रदेश से संबंधित विभिन्न मामलों विशेषकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित की जा रही फोरलेन परियोजनाओं और अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों के बारे में विस्तार से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया कि प्रदेश की फोरलेन परियोजनाओं विशेषकर कीरतपुर-मनाली, परवाणू-शिमला, चक्की-मटौर-शिमला, मण्डी-पठानकोट, नालागढ़-स्वारघाट, मुबारकपुर-अम्ब-नादौन और पावंटा साहिब-कालाअम्ब राजमार्ग के निर्माण कार्यों को गति प्रदान की जाए ताकि इनका कार्य समयबद्ध पूर्ण हो सके. उन्होंने टू-लेन हाईवे को फोरलेन में स्तरोन्नत करने और राष्ट्रीय राजमार्गों में टनल निर्मित करने के संबंध में भी चर्चा की. 8 फरवरीआज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान प्रदेश के कई विकास के मुद्दों और राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा हुई.

गोवा और त्रिपुरा जाने का कार्यक्रम-मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का दिल्ली से गोवा जाने का भी कार्यक्रम है. जहां वो हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बेटे की शादी समारोह में शिरकत करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू त्रिपुरा भी जा सकते हैं. गौरतलब है कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. सुखविंदर सुक्खू कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शुमार हैं, जो त्रिपुरा में चुनाव प्रचार करेंगे.

ये भी पढ़ें:पोस्टिंग वाले स्टेशन पर जमीन और भवन नहीं खरीद पाएंगे अफसर, हिमाचल सरकार ने जारी किए आदेश

Last Updated : Feb 10, 2023, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details