शिमला:सीएम सुखविंदर सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं जहां उन्होंने शुक्रवार को राहुल गांधी के साथ मुलाकात की है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने राहुल गांधी के साथ सीएम सुक्खू की तस्वीर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. राहुल गांधी के साथ सुखविंदर सुक्खू की ये शिष्टाचार भेंट थी. इस मुलाकात के दौरान सीएम सुक्खू ने राहुल गांधी के साथा प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर बात की.
गौरतलब है कि इससे पहले सीएम सुक्खू राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में तीन बार शामिल हुए थे. दरअसल मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू 7 फरवरी से दिल्ली दौरे पर हैं. जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के साथ पार्टी के आला नेताओं के साथ भी मुलाकात की. 8 फरवरी को मुख्यमंत्री ने दिल्ली के द्वारका में बनने वाले हिमाचल निकेतन की आधारशिला रखी थी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात की.
आरके सिंह से की थी मुलाकात- इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम ने केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री से हिमाचल में 25 वर्ष पहले शुरू की गई ऊर्जा परियोजनाओं में हिस्सेदारी 12 फीसदी से 15 फीसदी करने का आग्रह किया था. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि हिमाचल प्रदेश की जलविद्युत क्षमता के लगभग 12000 मेगावाट का अभी दोहन किया जाना शेष है. हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में जल विद्युत विकास महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके माध्यम से प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से राजस्व सृजन के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होते हैं. इसके अतिरिक्त, प्रदेश में सौर ऊर्जा दोहन की अपार संभावनाएं हैं. मुख्यमंत्री ने ऊर्जा क्षेत्र में निवेश से लेकर विकास से जुड़े अन्य पहलूओं पर भी चर्चा की.