शिमला: भारतीय टीम अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के पहले संस्करण में चैंपियन बन गई हैं. फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रन पर सिमट गई. जवाब में भारत ने 14 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. वहीं, इस जीत का जश्न पूरा भारत मना रहा है. वहीं, इस जीत के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी महिला टीम को बधाई दी है. इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं.
बता दें कि वुमेंस अंडर19 वर्ल्डकप का पहला संस्करण 2023 में खेला गया. इंडिया टीम ने महिला अंडर19 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट को भारतीय टीम ने जीत लिया. इस मैच भारत ने 7 विकेट से वर्ल्डकप के खिताब को अपने नाम कर जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में पहले टीम इंडिया गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम को 17.1 ओवर में 68 रनों पर ऑलआउट कर दिया. वहीं, टीम इंडिया ने अपने टारगेट को 14 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.