शिमला:हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार अब घर द्वार जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी. इसके लिया सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गांव के घर द्वार जाकर लोगों की समस्याओं को सुनने का निर्णय लिया है. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि 17 जनवरी को सीएम सुक्खू अपने गृह विधानसभा क्षेत्र गांव गलोड़ से 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम का आरंभ करेंगे. इस दौरान मौके पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा मंत्री और सीपीएस सभी 12 जिलों के एक-एक गांव में जाएंगे और जन समस्याओं का निपटारा करेंगे.
प्रदेश भर में 12 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम:जगत सिंह नेगी ने कहा प्रदेशभर में 12 फरवरी तक 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम चलेगा. जिसमें सरकार गांव में लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनेगी. इस दौरान समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा. प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. ताकि लोगों को अपने कार्यों के लिए विभागों के चक्कर न काटना पड़े. उन्होंने कहा सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं आरंभ की है. सरकार गांव के घर द्वार कार्यक्रम के दौरान लोगों को सरकार की योजनाओं की भी जानकारी देगी. ताकि प्रदेश में हर वर्ग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके.