शिमला:हिमाचल में आई आपदा के बाद से पूरे राज्य में देश-विदेश के हजारों पर्यटक फंस गए थे, जिन्हें लगातार सरकार, शासन और प्रशासन की मदद से निकाला जा रहा है. वहीं, लाहौल स्पीति के चंद्रताल में फंसे यात्रियों को निकालना सबसे बड़ी चुनौती थी, लेकिन लगातार कोशिश के बाद आखिरकार चंद्रताल झील में फंसे सभी यात्रियों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है. सीएम सुखविंदर सिंह ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है. साथ ही इस जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कैबिनेट मंत्री जगत नेगी और सीपीएस संजय अवस्थी सहित रेस्क्यू टीम का आभार जताया है.
हिमाचल के चंद्रताल में फंसे 256 यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसको लेकर ट्विटर पर पोस्ट किया है. साथ ही उन्होंने इस कठिन ऑपरेशन का एक वीडियो भी शेयर किया है. सीएम ने बताया कि चंद्रताल झील में फंसे सभी 256 पर्यटकों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है. सभी यात्रियों को सुरक्षित लोसर लाया जा चूका है. इस दौरान सीएम ने कैबिनेट मंत्री जगत नेगी और सीपीएस संजय अवस्थी सहित रेस्क्यू टीम के प्रयासों की जमकर सराहना की.