हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'हिमाचल में लड़कियों की शादी की उम्र होगी 21 साल, पुलिस विभाग में महिलाओं को मिलेगा 30 फीसदी आरक्षण' - लड़की की शादी की उम्र पर सीएम सुक्खू बयान

Himachal Girls Marriage Age:सीएम सुखविंदर सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने पर विचार रही है. इस प्रस्ताव पर काम करने के लिए सरकार कानूनी विकल्पों को ढूंढ रही है. वहीं, उन्होंने पुलिस विभाग में 30 फीसदी महिलाओं का आरक्षण देने की बात कही...

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Nov 23, 2023, 10:31 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 10:37 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाकर 21 साल करने पर विचार कर रही है. यह बात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के पोर्टमोर मॉडल गर्ल्स सकूल के क्रार्यक्रम में कही. दरअसल सीएम सुक्खू पोर्टमोर मॉडल गर्ल्स स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने हिमाचल में लड़कियों की शादी की उम्र सीमा बढ़ाने की बात कही. उन्होंने राज्य सरकार इस प्रस्ताव को कार्यान्वयन में लाने के लिए कानूनी विकल्प तलाश रही है.

वहीं, इस कार्यक्रम में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पुलिस विभाग की भर्ती में महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा. सीएम ने कहा, राज्य सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों को गंभीरता से लिया है और उन्हें चरणबद्ध तरीके से भरा जाएगा. वहीं, इस मौके पर सुक्खू ने 5 करोड़ रुपये की लागत से स्कूल में बनने वाले गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला रखी और रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के तहत 16 मेधावी छात्राओं को टैबलेट वितरित किए. सरकारी योजना के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष में छात्राओं को कुल 7,520 टैबलेट वितरित किए जाएंगे.

सीएम ने कहा कि सरकार मेधावी छात्राओं को ई-स्कूटी खरीदने के लिए 25,000 रुपये की राशि प्रदान कर रही है. डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की गई है, जिसके तहत एक प्रतिशत पर अधिकतम 20 लाख रुपये की ऋण राशि दी जाएगी.

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज राजकीय कन्या मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय के अकादमिक सत्र 2022-23 के दौरान छठी कक्षा से जमा दो कक्षा तक के उत्कृष्ट रहे छात्रों को भी सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल पर कर्ज के बढ़ते भार पर जारी से सियासी तकरार, सुक्खू और बिंदल में वार-पलटवार

Last Updated : Nov 23, 2023, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details