शिमला: हिमाचल प्रदेश में नौ पोस्ट कोड की भर्तियों से जुड़े परीक्षा परिणाम की राह देख रहे युवाओं को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर भरोसा दिलाया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में जारी एक बयान में कहा कि जिन परीक्षाओं में विजिलेंस को धांधली के सुबूत नहीं मिले हैं, उनका रिजल्ट जल्द निकाला जाएगा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय पेपर लीक जैसी घटनाएं हुई. अब कांग्रेस सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है.
सीएम सुक्खू ने कहा कि हमीरपुर के भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग से संबंधित परीक्षाओं के परिणाम से जुड़ा डाटा हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग को ट्रांसफर किया जा रहा है और जल्द ही परीक्षाओं का परिणाम निकाला जाएगा. उल्लेखनीय है कि नौ पोस्ट कोड की भर्तियों से जुड़े परीक्षा परिणाम को लेकर सीएम ने मई महीने में ऐलान किया था कि एक हफ्ते में रिजल्ट निकाला जाएगा. सीएम के वादे को बावजूद एक हफ्ते में रिजल्ट नहीं निकला. अभी जिस तरह की परिस्थितियां हैं, उनसे संकेत मिल रहे हैं कि रिजल्ट निकलने में समय लगेगा. इधर, 16 मई को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसेवा आयोग को पहले चरण में सात पोस्ट कोड का परिणाम एक हफ्ते में निकालने के निर्देश जारी किए थे.