हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM Sukhu Met Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षा मंत्री से मिले CM सुक्खू, स्पीति के रंगरीक में हवाई पट्टी निर्माण का मामला उठाया - सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की. सीएम ने सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हिमाचल के नेशनल हाईवे और स्पीति घाटी में हवाई पट्टी के निर्माण को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री से चर्चा की. (CM Sukhu met Rajnath Singh)

CM Sukhu met Rajnath Singh.
सीएम सुक्खू केंद्रीय रक्षा मंत्री से मिले.

By

Published : Aug 3, 2023, 7:43 PM IST

शिमला:नई दिल्ली में आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से स्पिति घाटी के रंगरीक में सामरिक दृष्टि से हवाई पट्टी के निर्माण का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह स्थान उत्तरी सीमा से 50 किलोमीटर की हवाई दूरी पर स्थित है और स्पिति घाटी के लिए नेशनल हाईवे-505 के अलावा अन्य कोई संपर्क साधन नहीं है.

इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री से गोला बारूद डिपो पोवारी को शिफ्ट करने का भी आग्रह किया. सीएम सुक्खू ने कहा कि इसके लिए दो वैकल्पिक जगह चिन्हित किए गए हैं. उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री से उचित कार्रवाई के लिए आग्रह किया है. सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल सरकार इसके लिए जमीन मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बताया कि 450 मेगावाट कैपेसिटी की शोंगटोंग कड़छम जलविद्युत परियोजना सतलुज नदी के बाएं किनारे ठीक पोवारी डिपो के सामने स्थित है. उन्होंने कहा कि सिल्ट फ्लशिंग टनल को खोदने का कार्य गोला-बारूद डिपो की पाबंदियों के कारण आउटलेट पोर्टल के बजाए इनलेट पोर्टल से किया जा रहा है. इस डिपो के शिफ्ट होने तक कंट्रोल ब्लास्टिंग सिस्टम निर्धारित करने के लिए, इस मामले पर सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोसिव्स एंड एनवायरनमेंट सेफ्टी के साथ चर्चा की गई है, ताकि हिमाचल सरकार टनल खोदने का कार्य आउटलेट पोर्टल के जरीए से भी किया जा सके.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शोंगटोंग कड़छम के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों को जोड़ने के लिए नई सड़कों के निर्माण के लिए आग्रह किया. इसके अलावा बीआरओ द्वारा बनाए गए नेशनल हाईवे पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का भी आग्रह किया. सीएम सुक्खू ने पुरानी हिंदुस्तान-तिब्बत सड़क के पुनर्विकास, ज्यूरी से भाबानगर तक समानांतर स्ट्रेच विकसित करने, खाब-लियो-चांगो सड़क को विकसित करने और भाबा-मुद सड़क पर भाबा टॉप के नीचे टनल निमार्ण को लेकर चर्चा की. बता दें कि इस टनल के बनने से काजा और शिमला की दूरी 70 KM तक कम हो जाएगी.

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए हर संभव सहायता देने का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को आश्वासन दिया. इस मौके पर सीएम सुक्खू के साथ उनके प्रधान सचिकव भरत खेड़ा और मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ं:CM Sukhu Met Amit Shah: केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिले CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल के लिए मांगे 2 हजार करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details