शिमला:नई दिल्ली में आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से स्पिति घाटी के रंगरीक में सामरिक दृष्टि से हवाई पट्टी के निर्माण का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह स्थान उत्तरी सीमा से 50 किलोमीटर की हवाई दूरी पर स्थित है और स्पिति घाटी के लिए नेशनल हाईवे-505 के अलावा अन्य कोई संपर्क साधन नहीं है.
इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री से गोला बारूद डिपो पोवारी को शिफ्ट करने का भी आग्रह किया. सीएम सुक्खू ने कहा कि इसके लिए दो वैकल्पिक जगह चिन्हित किए गए हैं. उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री से उचित कार्रवाई के लिए आग्रह किया है. सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल सरकार इसके लिए जमीन मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बताया कि 450 मेगावाट कैपेसिटी की शोंगटोंग कड़छम जलविद्युत परियोजना सतलुज नदी के बाएं किनारे ठीक पोवारी डिपो के सामने स्थित है. उन्होंने कहा कि सिल्ट फ्लशिंग टनल को खोदने का कार्य गोला-बारूद डिपो की पाबंदियों के कारण आउटलेट पोर्टल के बजाए इनलेट पोर्टल से किया जा रहा है. इस डिपो के शिफ्ट होने तक कंट्रोल ब्लास्टिंग सिस्टम निर्धारित करने के लिए, इस मामले पर सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोसिव्स एंड एनवायरनमेंट सेफ्टी के साथ चर्चा की गई है, ताकि हिमाचल सरकार टनल खोदने का कार्य आउटलेट पोर्टल के जरीए से भी किया जा सके.