शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के शोघी में सेंटर फॉर साइंस लर्निंग एंड क्रिएटिविटी का उद्घाटन किया. सेंटर फॉर साइंस लर्निंग एंड क्रिएटिविटी सेंटर 11 करोड़ की लागत से बनाया गया है. यह प्रदेश का दूसरा साइंस लर्निंग सेंटर है. इससे पहले पालमपुर में साइंस लर्निंग सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर के जरिए बच्चों को रोचक और रचनात्मक तरीके से साइंस की पढ़ाई करवाई जा रही है. इस तरह शिमला में भी केंद्र की शुरुआत की गई है. इसके अलावा यहां एक प्लेनेटोरियम भी बनाया जा रहा है, जिसका काम साल 2024 में पूरा होगा.
इस मौके पर सीएम सुक्खू ने कहा राज्य सरकार द्वारा शत प्रतिशत वित्त पोषित सेंटर फॉर साइंस लर्निंग एंड क्रिएटिविटी (सीएसएलसी) शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति लाने में कारगर साबित होगा. इसके साथ-साथ विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह वरदान साबित होगा. यह अत्याधुनिक संस्थान हिमकोस्टे और राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के संयुक्त तत्वावधान में तैयार किया गया है. इसके सभी संस्थागत खंडों में 60 इंटरैक्टिव विज्ञान प्रदर्शनियां, विषयवार दीर्घाएं और सूचना विज्ञान प्रदर्शनियां हैं. सीएम ने सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट भी जारी की.
सीएम सुक्खू ने कहा सेंटर में एक आधुनिक तारामंडल का संचालन 2024 के अंत तक पूरा हो जाएगा, जो खगोलीय शिक्षा को प्रोत्साहित करने में मददगार साहिब होगा. उन्होंने सेंटर में प्रदर्शित प्रदर्शनियों का गहराई से अवलोकन किया. उन्होंने कहा यह सेंटर प्रदेश में नवीन विचारों और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है. 2014 में आधारशिला रखने के साथ शुरू हुई इस परियोजना को 2023 को मूर्तरूप मिला है.