शिमला:हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) दिल्ली में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के जाने-माने चिकित्सक डॉ. प्रमोद गर्ग की देखरेख में सीएम का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर्स की विशेष टीम सीएम सुखविंदर सिंह की सेहत की निरंतर मॉनिटरिंग कर रही है. पेट में इन्फेक्शन के कारण सीएम सुखविंदर सिंह को माइल्ड पैंक्रियाटिक है.
4-5 दिनों में हो सकते हैं डिस्चार्ज: सूत्रों के अनुसार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत में अब सुधार है और कुछ दिन के आराम के बाद उन्हें चार से पांच दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. आईजीएमसी अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. बृज शर्मा भी सीएम के साथ दिल्ली गए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम को पेट दर्द में काफी आराम है और वे तेजी से रिकवर कर रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री ले रहे सीएम की हेल्थ अपडेट: हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री लगातार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत का अपडेट ले रहे हैं. परिजन भी दिल्ली में सीएम के साथ हैं. वहीं, मुख्यमंत्री को अस्पताल में ही राज्य सरकार के कामकाज की अपडेट दी जा रही है. वैसे मुख्यमंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे. सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया है कि उनकी सेहत में सुधार है और उन्होंने अपने शुभचिंतकों का दुआओं के लिए आभार जताया है.