शिमला:हिमाचल प्रदेश के सियासी गलियारे में इस समय अफसरशाही को लेकर घमासान मचा हुआ है. विपक्षी दल भाजपा आरोप लगा रही है कि सरकार में अफसर घुटन महसूस कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की आपसी खींचतान में अफसरशाही परेशान है. नेता प्रतिपक्ष का ऐसा बयान आते ही पहले कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह और उसके बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
सीएम ने कहा कि जयराम ठाकुर को अपनी सरकार का समय याद करना चाहिए. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दे डाली. साथ ही कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अफसरशाही कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. पूर्व सरकार के समय तो मुख्य सचिव बदलने का रिकॉर्ड तक बना दिया गया था. दरअसल विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि कुछ अफसर अपनी लक्ष्मण रेखाएं लांघ रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों पर फाइलें बदलने का आरोप लगाया था, साथ ही कहा था कि इस मामले को सीएम के सामने उठाएंगे.