शिमला: 10 और 11 जून को धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. प्रदेश में 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने 150 से ज्यादा उद्योगपतियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने में जुटी प्रदेश सरकार, CM ने इतने उद्योगपतियों के साथ साइन किया समझौता ज्ञापन - cm signed memorandum for investors meet
10 और 11 जून को धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. प्रदेश में 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने 150 से ज्यादा उद्योगपतियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
बता दें कि सोमवार को एमओयू साइन सेरेमनी में प्रदेश सरकार ने मुख्य रूप से टूरिज्म, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट और हेल्थ केयर एवं आयुष के क्षेत्रों में देश-विदेश की कंपनियों के साथ समझौते किए.
जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार ये सुनिश्चित करना चाहती है कि धर्मशाला में आयोजित होने वाली इंवेस्टर मीट से पहले ये कम्पनियां धरातल पर काम शुरू कर चुकी हों ताकि मेगा इन्वेस्टर मीट पर किसी तरह तक का सवाल खड़ा न किया जा सके. इसके अलावा ये कम्पनियां 2022 से पहले लोगों को सुविधाएं देने शुरू कर दें.