शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महान गायिका और भारत रत्न कोकिला लता मंगेशकर के 91वें जन्मदिन पर उन्हें हिमाचल की जनता की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर बधाई संदेश देते हुए कहा कि लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज से भारत को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को मंत्रमुग्ध किया है.
CM ने लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन पर दी बधाई, उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना
भारत रत्न कोकिला लता मंगेशकर के 91वें जन्मदिन पर उन्हें हिमाचल की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर बधाई संदेश देते हुए कहा कि लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज से भारत को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को मंत्रमुग्ध किया है.
डिजाइन फोटो
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से महान गायिका के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की है. बता दें कि लता मंगेशकर 28 सितंबर 1929 को इंदौर में मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के घर पैदा हुई थीं. लता ने अपनी आवाज और अपनी सुर साधना से बहुत छोटी उम्र में ही गायन में महारत हासिल कर ली थी. उन्होंने विभिन्न भाषाओं में गीत गाए.