हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने दी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को जन्मदिन की बधाई, अच्छे स्वास्थ्य़ की कामना की - राजनीतिक करियर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय रेलवे, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को उनको 56 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर पूरे प्रदेश की ओर से ट्वीट कर बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आप देशवासियों के लिए अच्छा काम कर रहे है.

Piyush Goyal
पीयूष गोयल व CM जयराम

By

Published : Jun 13, 2020, 2:17 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय रेलवे, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को उनको 56 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर पूरे प्रदेश की ओर से ट्वीट कर बधाई दी है.

सीएम ने उनके अच्छे स्वास्थ और लंबी उम्र की कामना की है. सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आप देशवासियों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.

सीएम ने ट्वीट में लिखा, '' केंद्रीय रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल जी को देवभूमि हिमाचल की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आप देशवासियों के कल्याण हेतु समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं. ईश्वर से आपकी दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.''

बता दें कि केंद्रीय मंत्री का जन्म 13 जून 1964 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. गोयल के पिता बीजेपी में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और माता भी बीजेपी की विधायक रह चुकी हैं.

पीयूष गोयल ने अपनी स्कूल की पढ़ाई मुंबई से की है. गोयल पढ़ाई में बहुत ही बुद्धिमान थे. उन्होंने पूरे भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय में लॉ में भी दूसरा स्थान हासिल किया था.

रेलवे मंत्री ने 35 साल पहले अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत बीजेपी से की थी. 2010 में उन्हें महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार चुना गया था. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान 2014 से 2017 तक पीयूष गोयल बिजली, कोयला, नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रहे.

इसके बाद 2017 से 2019 तक रेल और कोयला मंत्री रहे. उन्होने 2018 और 2019 में दो बार वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला है.

इस दौरान रेलवे मंत्री ने कई अन्य विभागों के मंत्री रहकर उनका निरिक्षण भी किया है. वहीं, गोयल के कार्यकाल में भारतीय रेलवे सेवा ने 2018 से 2019 के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड हासिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details