हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम ने पत्नी के साथ तिरुपति बालाजी के किए दर्शन, देश-प्रदेश के लिए मांगी दुआ - हिमाचल न्यूज

प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर तिरुपति मंदिर पहुंचे. सीएम जयराम ठाकुर के साथ उनकी पत्नी डॉ. साधना भी तिरुपति दर्शन के लिए पहुंची.

CM Jairam with wife
पत्नी के साथ सीएम जयराम

By

Published : Feb 13, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Feb 13, 2021, 1:30 PM IST

तिरुपति: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली से पत्नी के साथ तिरुपति पहुंचे. दोनों ने तिरुपति के बालाजी मंदिर में दर्शन के बाद पूजा-अर्चना की. सीएम सोमवार को शिमला वापिस लौटेंगे.

मुख्मंत्री बनने के बाद भी पहुंचे थे तिरुपति

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तिरुपति बालाजी में गहरी आस्था है. वह काफी समय पहले से तिरुपति आ रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी जयराम ठाकुर तिरुपति आए थे. उस वक्त उनके साथ उनकी पत्नी और कुछ विधायक मौजूद थे.

सीएम जयराम

दर्शन के बाद सीएम ने कहा कि पिछले साल वह कोविड महामारी के चलते तिरुपति नहीं आ पाए थे. दुनिया से अब कोविड महामारी खत्म हो रही है. हम प्रार्थना कर रहे हैं कि कोरोना पूरी तरह से खत्म हो जाए और तिरुपति बालाजी हमें कोविड महामारी से बाहर निकलने की शक्ति प्रदान करे, ताकि हम अपने देश-प्रदेश के लिए काम कर सकें.

6 मार्च को बजट पेश करने वाले हैं सीएम

बता दें कि सीएम 6 मार्च को अपना चौथा बजट पेश करने जा रहे हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि जयराम ठाकुर रविवार को केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं. जयराम हिमाचल के लिए आर्थिक मदद का मामला उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम रहेगा खराब, बारिश-बर्फबारी की संभावना

Last Updated : Feb 13, 2021, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details