हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर पहले दिन से गंभीर सरकार, निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के आदेश: CM

प्रदेश सरकार ने शनिवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक विशेष बैठक बुलाई, जिसमें कुछ कई बड़े फैसले लिए गए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों का रिव्यू किया गया, जिसमें कुछ और नए फैसले लिए गए, जिसमें निजी अस्पतालों में बेड बढ़ाने की जरूरत पड़ती है तो अस्पताल प्रशासन को इसके लिए पहले से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. अस्पतालों में खासतौर पर मैन पावर के साथ-साथ ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Nov 29, 2020, 2:02 PM IST

शिमला:हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि कोरोना को सरकार ने पहले दिन से गंभीरता से लिया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हिमाचल में कोरोना संक्रमण और कोरोना से मौत के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने शनिवार को एक विशेष बैठक बुलाई, जिसमें कुछ कई बड़े फैसले लिए गए.

अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों का रिव्यू किया गया, जिसमें कुछ और नए फैसले लिए गए. उन्होंने कहा कि इसमें मुख्य रूप से अस्पतालों में बेड को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में तो बेड की व्यवस्था बढ़ाई ही जाएगी, लेकिन अगर निजी अस्पतालों में बेड बढ़ाने की जरूरत पड़ती है तो अस्पताल प्रशासन को इसके लिए पहले से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.

निजी अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश

आपको बता दें कि इससे पहले हिमाचल में अभी तक केवल सरकारी अस्पतालों को ही कोविड सेंटर्स बनाया गया था, लेकिन प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार ने निजी अस्पतालों में भी कोविड व्यवस्था तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं.

मैन पावर और ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने के आदेश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इसके साथ ही खासतौर पर अस्पतालों में मैन पावर के साथ-साथ ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में किसी भी हालत में ऑक्सीजन की सप्लाई कम नहीं होनी चाहिए, इसके लिए खास फैसले लिए गए है.

इसके साथ ही बैठक में लिए गए अन्य मुख्य फैसले यह है:

  • अस्पतालों में बेड की क्षमता बढ़ाने के आदेश.
  • निजी अस्पतालों को तैयार रहने के आदेश.
  • किसी भी कार्यक्रम में खुले या हॉल में 50 से ज्यादा नहीं होंगे शामिल.
  • नाइट कर्फ्यू का टाइम 1 घंटा कम कर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक किया गया.
  • थर्ड, फोर्थ ग्रेड के कर्मचारी हफ्ते सप्ताह के 5 दिन वर्किंग होंगे, शनिवार को वर्क फ्रॉम होम करेंगे और रविवार को छुट्टी पर रहेंगे.
  • लोगों में कम गंभीरता को देखते हुए मास्क ना पहनने पर जुर्माना 200 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये किया गया.

पढ़ें:प्रदेश सरकार ने बढ़ाई और सख्ती, सामाजिक समारोह में अब शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details