हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने HP पुलिस के वीडियो को किया जारी, कहा: संक्रमितों को जल्द स्वस्थ होने में करेगा मदद - हार्मनी ऑफ द पाइन्स

सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के बनाए आधिकारिक वीडियो को जारी किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह म्यूजिकल वीडियो कोविड-19 मरीजों को जल्द स्वस्थ होने में सहायक सिद्ध होगा.

cm jairam and sanjay kundu
सीएम जयराम ठाकुर और डीजीपी संजय कुंडू

By

Published : Jun 4, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 10:33 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑकेस्ट्रा 'हार्मनी ऑफ द पाइन्स' द्वारा बनाया गया आधिकारिक वीडियो 'कोविड मन्त्र' रिलिज किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह म्यूजिकल वीडियो कोविड-19 मरीजों को जल्द स्वस्थ होने में सहायक सिद्ध होगा. साथ ही प्रदेशवासियों को कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करेगा.

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा स्वयं निर्मित इस वीडियो में लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में जागरूक करने के लिए बनाया गया है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी, आईजी प्रशिक्षण जेपी सिंह, आईजी प्रशासन डीके यादव, एआईजी डाॅ. मोनिका और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:नए सिरे से होगी 940 पदों पर CHO की भर्ती, बीएससी नर्सिंग डिग्री होल्डर भी होंगे शामिल

Last Updated : Jun 4, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details