शिमला:उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा हुआ है. चमोली के जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से भारी तबाही हुई. जोशीमठ आपदा कुछ लोगों की मौत हुई, जबकि 100 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जताया है.
परिस्थितियों को लेकर प्रशासन सजग
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले में अकस्मात ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न परिस्थितियों को लेकर प्रशासन सजग है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद राहत और बचाव कार्य देख रहे हैं.
संकट की घड़ी में उत्तराखंड के लोगों के साथ है हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली में प्राकृतिक आपदा से ग्लेशियर टूटने के कारण वहां हुई तबाही की सूचना अत्यन्त चिन्ताजनक है. इस दुखद परिस्थिति में हिमाचल प्रदेश के लोग उत्तराखंड के साथ खड़े हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे ईश्वर और देवभूमि हिमाचल के सभी देवी-देवताओं से इस कठिन समय में उत्तराखंड के सभी प्रभावित लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने किया ट्वीट
वहीं, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ''उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा के इस कठिन समय में पूरा देश उत्तराखंड की जनता के साथ खड़ा है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए केंद्र पूरी तरह प्रदेश के सम्पर्क में है. जान-माल का कम से कम नुकसान हो, स्थिति जल्द ही पहले जैसे बहाल हो. यही कामना है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड आपदा- अब तक 10 की मौत, 125 लोगों के लापता होने की आशंका