हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अटल टनल पर राजनीति को लेकर बोले सीएम जयराम ठाकुर, अनावश्यक श्रेय लेने की होड़ में न लगें - अटल टनल की अपडेट

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अटल टनल पर राजनीति को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सामरिक दृष्टी से महत्वपूर्ण अटल टनल राजनीति के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसका शिलान्यास किया था, जिसके बाद अटल टनल का काम शरू हुआ था. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था, जो अब जाकर साकार हुआ है. वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका लोकार्पण किया है.

सीएम जयराम ठाकुर
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Oct 9, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Oct 9, 2020, 12:45 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया. इस पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं की ओर से सरकार पर तंज कसे जा रहे हैं और राजनीति की जा रही है.

वहीं, इस पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण कर देश को समर्पित किया था, जो हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों ने इस पर राजनीति करने की कोशिश की है, लेकिन न ही यह वक्त और न ही यह टनल राजनीति के लिए है. उन्होंने कहा कि इसका राष्ट्रीय स्तर, सामरिक दृष्टि और आर्थिक स्तर पर बहुत बड़ा महत्व है, जिसका सबको ध्यान रखना चाहिए.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे कर्म में किसी को भी अनआवश्यक श्रेय लेने की होड़ में नहीं लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधामनंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसका शिलान्यास किया था, जिसके बाद अटल टनल का काम शरू हुआ था. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था, जो अब जाकर साकार हुआ है. वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका लोकार्पण किया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि इसका श्रेय किसे जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए इतनी बात पर्याप्त है कि काम की शुरुआत किसने की थी और काम पूरा होने पर लोकार्पण के लिए कौन आया था. उन्होंने कहा कि यही महत्व का विषय है जिस पर सोचने की जरूरत है.

पढ़ें:अटल टनल की सुरक्षा अब हिमाचल पुलिस के हवाले

Last Updated : Oct 9, 2020, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details