शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए शिमला स्मार्ट सिटी के तहत दो सफाई मशीनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. ये दो सफाई मशीनें टेंडर के माध्यम से खरीदी गई हैं.
मशीनों का निर्माण डुल्या कंपनी इटली की ओर से किया गया है और मैसर्स लायन सर्विसेज लिमिटेड, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली की ओर से इनकी आपूर्ति की गई है. ये मशीनें अन्य शहरों चंडीगढ़, मोहाली, इंदौर, रांची, पटना, कोहिमा, छिंदवाड़ा, भुवनेश्वर, फरीदाबाद, नोएडा आदि में भी सफलतापूर्वक चल रही हैं.
सड़कों की सफाई के लिए खरीदी मशीनें
शिमला शहर की सड़कों की सफाई के लिए खरीदी गई ये सफाई मशीनें ड्यूलवो 6000 और ड्यूलवो 3000 आकार की है. इन मशीनों की लागत लगभग 2.41 करोड़ और 1.81 करोड़ रुपये है.