हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांसद रामस्वरूप का निधन हिमाचल के लिए बड़ी क्षति : सीएम जयराम ठाकुर - Mandi MP dies in Delhi

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि इस घटना से सभी लोग विचलित हैं. परिवार के साथ-साथ संगठन के लिए दुख का समय है.

CM Jairam Thakur expressed grief over the death of MP Ram swaroop Sharma
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Mar 17, 2021, 11:35 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 11:41 AM IST

शिमला: भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा बुधवार सुबह दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में अपने घर के अंदर मृत पाए गए. पुलिस को संदेह है कि सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन पर बीजेपी नेताओं समेत सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि परिवार के साथ-साथ संगठन के लिए दुख का समय हैं. इस घटना से हम सब लोग विचलित हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति दे.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश को बड़ी छति

रामस्वरूप शर्मा बड़े ही मिलनसार व्यक्ति थे और यही उनकी खासियत थी. उनके निधन से हिमाचल प्रदेश को बहुत बड़ी क्षति हुई है. मंडी लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रहे और दोनों बार बड़ी मार्जिन से जीत हासिल की थी. इस जीत में सबसे बड़ी भागेदारी उनकी सरलता, सहजता और संगठन के लोगों से अच्छे व्यवहार की था.

मौत के कारणों का नहीं लग सका पता

सीएम ने कहा का अभी उनकी मौत के कारणों का सही पता नहीं लग पाया है. छानबीन शुरू हो गई है. परिवार के सदस्यों के पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी. सांसद की धर्मपत्नी जयपुर से दिल्ली के लिए निकल चुकी हैं और उनके बेटे जोगिंद्रनगर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी के सांसद रामस्‍वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, खुदकुशी की आशंका

ये भी पढ़ें: क्या तनाव में थे सांसद रामस्वरूप शर्मा, सेहत को लेकर थी परेशानी

Last Updated : Mar 17, 2021, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details