शिमला: भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा बुधवार सुबह दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में अपने घर के अंदर मृत पाए गए. पुलिस को संदेह है कि सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन पर बीजेपी नेताओं समेत सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि परिवार के साथ-साथ संगठन के लिए दुख का समय हैं. इस घटना से हम सब लोग विचलित हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति दे.
प्रदेश को बड़ी छति
रामस्वरूप शर्मा बड़े ही मिलनसार व्यक्ति थे और यही उनकी खासियत थी. उनके निधन से हिमाचल प्रदेश को बहुत बड़ी क्षति हुई है. मंडी लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रहे और दोनों बार बड़ी मार्जिन से जीत हासिल की थी. इस जीत में सबसे बड़ी भागेदारी उनकी सरलता, सहजता और संगठन के लोगों से अच्छे व्यवहार की था.